आईपीएल 2021 में एक मिनी ऑक्शन होगा. यह ऑक्शन का आयोजन 11 फरवरी को हो सकता है. फ्रेंचाइजी 21 जनवरी तक ट्रांसफर विंडो के जरिए प्लेयर्स को स्वैप कर सकती हैं. उसी दिन सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट भी जारी करनी होगी. सभी फ्रेंचाइजी अपनी रणनीतियों में लग गई है.
आज हम आपकों अपने इस खास इस लेख में सभी 8 टीम के रिलीज किये जा सकने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. इन सभी खिलाड़ियों का या तो आईपीएल 2020 में प्रदर्शन अच्छा नहीं था. वहीं इसमें से कुछ खिलाड़ी टीम के कॉम्बिनेशन के हिसाब से फिट नहीं बैठ पा रहे हैं, जिसके चलते यह खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2020 का खिताब जीता था. उनकी टीम सभी विभागों में काफी मजबूत है, इसलिए इस टीम को ज्यादा बदलाव करने की जरुरत नहीं है. मुंबई इंडियंस के ज्यादा खिलाड़ियों के रिलीज होने की उम्मीद नहीं है.
इस प्रकार हैं मुंबई इंडियंस की पूरी टीम : रोहित शर्मा, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत सिंह, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, अनुकुल रॉय, नाथन कूल्टर नाइल, इशान किशन, क्विंटन डी कॉक, आदित्य तारे
रिलीज हो सकते ये 6 खिलाड़ी :
1. नाथन कूल्टर-नाइल
2. धवल कुलकर्णी
3. शेरफेन रदरफोर्ड
4. सौरभ तिवारी
5. क्रिस लिन
6. अनमोलप्रीत सिंह