IPL Base Price:अपना बेस प्राइस 2 करोड़ और 1.5 करोड़ रूपए रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, देखे किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ज्यादा बोली 1

इण्डियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का आगाज होने वाला है। इसको लेकर खिलाड़ियों के नीलामी का आयोजन इसी महीने के अंत में होना तय है। हालांकि इस बार पिछले सभी रिकाॅर्डो को तोड़ते हुए कुल 1122 खिलाड़ियों ने इस लीग के लिए आवदेन भरे हुए हैं। ये सभी खिलाड़ी 2 हफ्ते बाद होने वाले आईपीएल की नीलामी में बिकते हुए नजर आएंगे।

कुल 36 दिग्गजों ने दिया 2 करोड़ के बेस प्राइस में अपना नाम

Advertisment
Advertisment

IPL Base Price:अपना बेस प्राइस 2 करोड़ और 1.5 करोड़ रूपए रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, देखे किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ज्यादा बोली 2

अगर इस बार आईपीएल में आवेदन करने वाले खिलाडि़यों की लिस्ट को देखा जाए तो इसमें कुल 36 नाम ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के हैं,जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है।हालांकि इसमें से ज्यादातर लोगोें के नाम उन लोगों के हैंजिनका इस लिस्ट में आना लगभग तय माना जा रहा था।इसमें हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल,शिखर धवन और गौतम गंभीर जैसे विश्व स्तरीय खिलाडी़ शामलि हैं।

चहल ने बढ़ाया अपनी वेल्यू

IPL Base Price:अपना बेस प्राइस 2 करोड़ और 1.5 करोड़ रूपए रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, देखे किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ज्यादा बोली 3

Advertisment
Advertisment

हालांकि इसमें सबसे ज्यादा चौकाने वाले नाम युजवेन्द्र चहल का है,जिन्होंने हालिया समय में टी20 क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी कर अपनी बेस प्राइस को बढ़ा दिया।

पिछले आईपीएल में खरीदार नहीं मिल पाने के बावजूद रखा 1.5 करोड़ बेस प्राइस

IPL Base Price:अपना बेस प्राइस 2 करोड़ और 1.5 करोड़ रूपए रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, देखे किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ज्यादा बोली 4

इसके अलावा अगर 1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की बात किया जाए तो वाशिंगटन सुन्दर ने इस लिस्ट में लाकर सबको हैरान कर दिया। उन्होंने हालिया समय में टीम इण्डिया के तरफ से डेब्यू किया था। हालांकि उन्हें पिछली बार के आईपीएल आक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था.

वे दिग्गज खिलाड़ी,जिन्होंने रखा 2 करोड़ का बेस प्राइस

IPL Base Price:अपना बेस प्राइस 2 करोड़ और 1.5 करोड़ रूपए रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, देखे किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ज्यादा बोली 5

“{आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, शिखर धवन, गौतम गंभीर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम विजय, अंजिक्य रहाणे, के एल राहुल, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा (भारत)}, {राशीद खान (अफगानिस्तान)},{पैट कमिंस, ‘जेम्स फॉल्कनर, जाॅश हेजलवुड, मिशेल जॉनसन, क्रिस लेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन व्हाइट (ऑस्ट्रेलिया)}, {इयोन मॉर्गन, लायाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वॉक (इंग्लैंड)},{कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)}, {क्विंटन डी कॉक, कॉलिन इनग्राम (दक्षिण अफ्रीका)},{ एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)}; {ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड (वेस्ट इंडीज)}”

वे प्लेयर,जिन्होंने रखा 1.5 करोड़ का बेस प्राइस

IPL Base Price:अपना बेस प्राइस 2 करोड़ और 1.5 करोड़ रूपए रखने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, देखे किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे ज्यादा बोली 6

“{अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव (भारत)}; {नाथन कुल्टर नील, एरोन फिंच, पीटर हैंड्ंसकैम्ब, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, माइकल क्लिंगर, नाथन लियोन, शॉन मार्श (सभी ऑस्ट्रेलिया)}; {मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, रवि बोपारा, जाॅस बटलर, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, जो रूट, जेसन रॉय, मार्क वूड (सभी इंग्लैंड)}; {ट्रेंट बोल्ट, केन विलियमसन (दोनों न्यूजीलैंड); केली एबॉट, हाशिम अमला, फफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, कागीसो रबादा (सभी दक्षिण अफ्रीका)};{ एविन लुईस, लेंडल सिमन्स (दोनों वेस्ट इंडीज)}”