T 20 का ये खेल सिर्फ 20 ओवरों व् 120 गेंदों पर टिका होता है | इन 120 गेंदों को जितना हो सके बल्लेबाज़ उपयोग करने की कोशिश करता है, लक्ष्य यही होता है की ज़्यादा से ज़्यादा स्कोर किया जा सके | समय दर समय खेल जैसे जैसे बल्लेबाज़ के अनुकूल होता है तब 20 ओवरों के अंतराल में बैट्समैन प्रति ओवर 10 का रन रेट प्राप्त कर सकता है | जिसका मतलब ये है की पारी के अंत तक टीम का स्कोर 200 से अधिक पहुँच सकता है |

जब क्रिकेट में ODI का स्वरुप सामने आया था तब 50 – 60 ओवरों में 200 – 250 रन बनाना एक बढ़िया स्कोर मन जाता था |लेकिन आज हम जिस युग में प्रवेश कर चुके है इसमें टी-20 में भी टीम्स 200 + स्कोर करने का लक्ष्य तय कर सकती हैं |

Advertisment
Advertisment

यह हम कुछ ऐसी टीम्स के नाम लाएं  है जिन्होंने आईपीएल में 200 + स्कोर किया,जबकि कुछ टीम्स हैं जिन्होंने कभी 200 का आंकड़ा पार नही किया , वंही कुछ टीमें हैं जिन्होंने 10 या इससे ज़्यादा बार 200 + का स्कोर बनाया |

आईपीएल में 200 + का स्कोर बनाने वाली टीमों की सूची –

टीमें

200+ स्कोर

Advertisment
Advertisment

अधिकतम स्कोर

चेन्नई सुपर किंग्स

12

246/5

किंग्स एलेवेन पंजाब

10

232/2

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर

6

263/5

राजस्थान रॉयल्स

6

223/5

मुंबई इंडियंस

5

218/7

कोल्कता नाईट राइडर्स

4

222/3

दिल्ली डेयर डेविलस

2

231/4

डेक्कन चार्जर्स

1

214/5

सन राइज़रज़ हैदराबाद

1

205/5

कुल

47

263/5

आईपीएल के सातवें व् आठवें सीजन में ऐसा 47 बार हुआ जब टीमों ने 200 का आंकड़ा पार किया |

CSK इस सूची में टॉप पर रही उसके बाद किंग्स एलेवेन पंजाब ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई | वहीँ तीसरे स्थान पर रही रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम, जिसने अब तक का आईपीएल में बेस्ट स्कोर 263 /5 का रिकॉर्ड बनाया है|

RCB  एक मात्र टीम है जिसने 250 + स्कोर किया |

वहीँ कोच्ची टस्कर्स केरला और पुणे वारियर्स ये वह टीमें है जिन्होंने आईपीएल में अभी तक 200 का स्कोर पार नहीं किया |

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...