LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 1

इसी के साथ आईपीएल के दसवें सत्र के ऑक्शन का समापन, सभी टीमें अब अप्रेल में क्रिकेट के इस महोत्सव में करेंगी एक दूसरे का सामना. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल 11 का आगाज शनिवार, 7 अप्रैल को होगा. आईपीएल और खेल जगत से जुड़ी हर एक लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे. धन्यवाद…

जेवन सियरलेस {SOLD- 30 लाख, TO- KKR}

Advertisment
Advertisment

सबसे अंतिम नीलामी जेवन सियरलेस के नाम पर लगी और केकेआर की टीम ने उन्हें 30 करोड़ में अपने दल का हिस्सा बनाया.

मंजूर डार {SOLD- 20 लाख, TO- KXIP}

किंग्स XI पंजाब की टीम ने मंजूर डार को 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया.

अशोक डिंडा {UNSOLD}

Advertisment
Advertisment

तेज गेंदबाज अशोक डिंडा अनसोल्ड रहे.

क्रिस गेल {SOLD- 2 करोड़, TO- KXIP}

पहली दो बारी में लगातार अनसोल्ड रहने वाले क्रिस गेल को पूरे दो करोड़ में किंग्स xi पंजाब ने अपनी टीम में खरीदा. गेल की खरीददारी के बाद सभी एकदम हैरान रह गये.

आईपीएल ऑक्शन का अंतिम चरण अब शुरू हुआ.

आर्यमान बिरला {SOLD- 30 लाख, TO- RR}

आर्यमान बिरला 30 लाख में राजस्थान रॉयल्स के हुए.

जतिन सक्सेना {SOLD- 20 लाख, TO- RR}

जतिन सक्सेना को 20 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

महिपाल लोमरोर {SOLD- 20 लाख, TO- RR}

महिपाल को राजस्थान रॉयल्स ने बीस लाख में अपनी टीम में शामिल किया.

मोहिसिन खान { SOLD- 20 लाख, TO- MI}

मोहिसिन खान को उनके बेस प्राइज पर मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में शामिल किया.

मेहदी हसन {SOLD- 20 लाख, TO- SRH}

बांग्लादेश के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख में खरीदा.

मार्क वुड {SOLD- 1.50 करोड़, TO- CSK}

पहले अनसोल्ड रहे मार्क वुड को बाद में चेन्नई ने डेढ़ करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया.

अनुकूल रॉय {SOLD- 20 लाख, TO- MI}

अंडर 19 विश्व कप में खेल रहे अनुकूल रॉय पेश से एक स्पिन गेंदबाज हैं और पहली बार नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे, लेकिन बाद में मुंबई ने उन्हें अपने दल के साथ जोड़ लिया.

विकास टोकस {UNSOLD}

युवा ऑल राउंडर विकास टोकस को भी कोई खरीददार नहीं मिला.

प्रदीप साहू {SOLD- 20 लाख, TO- KXIP}

बोलिंग ऑल राउंडर प्रदीप साहू को किंग्स XI ने 20 लाख में अपने साथ जोड़ा.

मयंक डागर {SOLD- 20 लाख, TO- KXIP}

हिमाचल प्रदेश के युवा ऑल राउंडर मयंक डागर को किंग्स XI पंजाब ने 20 लाख में अपने साथ जोड़ा.

अकिला धनंजय {SOLD- 50 लाख, TO- MI}

श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय को तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने 50 लाख में खरीदा.

टॉम लेथम और लियूक रोंची {UNSOLD}

न्यूजीलैंड के यह दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से अन्सोल्ड खिलाड़ियों की सूचि में ही जा पहुंचे. इन दोनों को किसी ने नहीं खरीदा.

वरुण आरोन {UNSOLD}

झारखंड एक्सप्रेस वरून आरोन एक बार फिर से सभी फ्रेंचाइजी द्वारा दरकिनार कर दिये गये और उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.

शॉन मार्श {UNSOLD}

आईपीएल में रनों का अम्बार लगाने वाले शॉन मार्श कल की तरह आज भी अन्सोल्ड ही रहे.

कोरी एंडरसन {UNSOLD}

किवी ऑल राउंडर कोरी एंडरसन आज भी अनसोल्ड ही रहे.

आदित्य तरे {SOLD- 20 लाख, TO- MI}

मुंबई के आदित्य तरे को मुंबई इंडियन्स ने 20 लाख में अपाने दल के साथ जोड़ा.

इश सोढ़ी {UNSOLD}

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी आज भी अन्सोल्ड ही रहे.

टीम साउथी {SOLD- 1 करोड़, TO- RCB}

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज तं साउथी को एक करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.

नमन ओझा {SOLD- 1.40 करोड़, TO- DD}

कल अनसोल्ड रहे विकेटकीपर खिलाड़ी नमन ओझा को एक करोड़ 40 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

पार्थिव पटेल {SOLD- 1.70 करोड़, TO- RCB}

कल भले ही पार्थिव को कोई खरीददार न मिला हो, लेकिन आज पार्थिव पटेल को 1.70 करोड़ में आरसीबी ने खरीद लिया.

मिचेल जानसन {SOLD- दो करोड़, TO- KKR}

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जानसन दो करोड़ में केकेआर के हुए.

सैम बिलिंग्स {SOLD – 1 करोड़, TO- CSK}

मुरली विजय को खरीदने का बाद सीएसके ने बिलिंग्स को भी एक करोड़ में खरीद लिया.

मार्टिन गुप्टिल {UNSOLD}

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज और शानदार फॉर्म में चल रहे मार्टिन गुप्टिल फिर से अनसोल्ड ही रहे.

मुरली विजय {SOLD – 2 करोड़, TO- CSK}

आईपीएल में दो शतक लगाने वाले सबसे पहले भारतीय मुरली विजय कल भी अनसोल्ड रहे थे, लेकिन आज उनके बेस प्राइज पर उन्हें चेन्नई ने अपने साथ जोड़ लिया.

क्रिस गेल {UNSOLD}

लंच के बाद सबसे पहली बोली कल अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों पर लगाई गयी और क्रिस गेल एक बार फिर से अनसोल्ड ही रहे.

लंच के बाद आपका एक बार फिर से स्वागत हैं:


उत्कर्ष सिंह {UNSOLD}

युवा ऑल राउंडर खिलाड़ी उत्कर्ष सिंह अनसोल्ड रहे.

आर्यमान बिरला {UNSOLD}

बिरला खानदान के वारिस आर्यमान बिरला को भी खरीददार ना मिल सका.

रजत भाटिया {UNSOLD}

अभी तक आईपीएल में अच्छा खास नाम कमाने वाले रजत भाटिया इस बार अनसोल्ड रहे.

काइल एबट {UNSOLD}

चेन्नई और पंजाब के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबट अनसोल्ड रहे.

मेहदी हसन {UNSOLD}

बांग्लादेश के युवा स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन भी अनसोल्ड ही रहे.

मार्क वुड {UNSOLD}

इंग्लैंड के ऑल राउंडर मार्क वूड का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रूपये का था, लेकिन वह अनसोल्ड ही रहे.

अनुकूल रॉय {UNSOLD}

अंडर 19 विश्व कप में खेलने वाले  अनुकूल रॉय स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा.

मोर्ने मोर्केल {UNSOLD}

साउथ अफ्रीका के दिद्दाज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल का बेस प्राइज 75 लाख का था, लेकिन बी अनसोल्ड ही रहे,

लुंगी एन्गिडी {SOLD- 50 लाख, TO- CSK}

भारत जे खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू करने वाले लुंगी को चेन्नई ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा.

मैट हेनरी {UNSOLD}

न्यूजीलैंड के ऑल राउंडर मैट हेनरी भी अनसोल्ड खिलाड़ियों के दल में शुमार हो गये.

जेसन होल्डर {UNSOLD}

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर इस बार अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइज एक करोड़ रखा गया था.

थिसारा परेरा {UNSOLD}

श्रीलंका के ऑल राउंडर और पूर्व कप्तान थिसारा परेरा अनसोल्ड रहे.

बेन द्वार्शिश {SOLD- 1.40 करोड़, TO- KXIP}

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज बेन पर भी काफी बोली लगाई गयी. 20 लाख के बेस प्राइज वाले बेन द्वार्शिश को 1.40 करोड़ में पंजाब ने खरीदा.

श्रीवत्स गोस्वामी {SOLD- 1 करोड़, TO- SRH}

बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी का बेस प्राइज 20 लाख था. आईपीएल में एमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीत चुके श्रीवत्स को एक करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.

अक्षदीप नाथ {SOLD- 1 करोड, TO- KXIP}

उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज अक्षदीप नाथ का बेस प्राइज 20 लाख रूपये का था और उन्हें किंग्स XI की टीम ने एक करोड़ में खरीदा.

बाबा अपराजित {UNSOLD}

अगला नाम तमिलनाडु के बाबा अपराजित का रहा, लेकिन इस ऑल राउंडर को भी किसी ने नहीं खरीदा,

दीपक चाहर {SOLD- 80 लाख, TO- CSK}

युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 80 लाख में चेन्नई सुपर किन्ह्ग्स ने खरीदा.

उन्मुक्त चंद {UNSOLD}

अगला नाम उन्मुक्त चंद का रहा, लेकिन वह भी अनसोल्ड रहे.

तन्मय अग्रवाल {SOLD- 20 लाख, TO- SRH}

युवा तेज गेंदबाज तन्मय अग्रवाल को 20 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के साथ जोड़ा.

एंड्रू टाय {SOLD- 7.20 करोड़, TO- KXIP}

अगला नाम पिछले साल आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले एंड्रू टाय का रहा. टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट गेंदबाज एंड्रू टाय पर किंग्स XI और चेन्नई ने काफी बोली लगाई. टाय को अंत में पंजाब ने 7.20 करोड़ में खरीदा.

बिली स्टेनलेक {SOLD- 50 लाख, TO- SRH}

बिली को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइज 50 लाख में अपनी टीम में खरीदा.

बरिंद्र सरन {SOLD- 2.20 करोड़ , TO- KXIP}

अगला नाम पंजाब के युवा तेज गेंदबाज बरिंद्र सरन का रहा. बरिंद्र सरन को खरीदने के लिए पंजाब और मुंबई ने अपनी रूचि दिखाई. बरिंद्र सरन को 2.20 करोड़ में पंजाब ने खरीदा.

जेसन बेनडॉफ {SOLD- 1.50 करोड़, TO- MI}

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेसन बेनडॉफ को 1.50 करोड़ में मुंबई ने खरीदा.

टायमल मिल्स {UNSOLD}

पिछले साल 12 करोड़ में बिकने वाले टायमल मिल्स इस बार अनसोल्ड रहे.

एडम मिलने {UNSOLD}

अगला नाम एडम मिलने का रहा. 75 लाख के बेस प्राइज वाले मिलने अनसोल्ड रहे.

वरुण आरोन {UNSOLD}

सूचि में अगला नाम भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन का रहा. 50 लाख के बेस प्राइज वाले वरुण आरोन अनसोल्ड रहे.

श्रीनाथ अरविन्द {UNSOLD}

कर्नाटका के युवा तेज गेंदबाज श्रीनाथ अरविन्द को भी कोई खरीददार न मिल सका.

मिचेल सेंटनर {SOLD- 50 लाख, TO- CSK}

न्यूजीलैंड के युवा स्पिन खिलाड़ी मिचेल सेंटनर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख में अपने साथ जोड़ा.

क्रिस जोर्डन {SOLD- एक करोड़, TO- SRH}

इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस जोर्डन को एक करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.

जे पी डुमिनी {SOLD- 1 करोड़, TO- MI}

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑल राउंडर जे पी डुमिनी को मुंबई इंडियन्स ने एक करोड़ में खरीदा.

एश्टन एगर {UNSOLD}

ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिन गेंदबाज एस्टन एगर भी अनसोल्ड रहे.

मिहिर हिरवानी {UNSOLD}

नरेंद्र हिरवानी के बेटे मिहिर भी अनसोल्ड ही रहे.

जहीर खान {SOLD – 60 लाख, TO- RR}

अफगानिस्तान के 19 साल के युवा खिलाड़ी ज़हीर खान का बेस प्राइज 20 लाख का था उअर राजस्थान ने उन्हें 60 लाख में खरीदा.

केदार देवधर {UNSOLD}

युवा बल्लेबाज केदार देवधर अनसोल्ड.

जानसन चार्ल्स {UNSOLD}

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स अनसोल्ड रहे.

निरोषण डीकवेला {UNSOLD}

श्रीलंका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनसोल्ड रहे.

निकोलस पूरण {UNSOLD}

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरण अनसोल्ड रहे.


नाथू सिंह {UNSOLD}

अगला नाम नाथू सिंह का रहा. मगर वह भी अनसोल्ड रहे.

अनुरीत सिंह {SOLD- 30 लाख, TO- RR}

इस सूचि में अगला नाम युवा तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह का रहा. अनुरीत सिंह को 30 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा.

प्रदीप संगवान {SOLD- 1.50 करोड़, TO- MI}

तीसरा नाम इस सूचि में दिल्ली के कप्तान प्रदीप संगवान का रहा. शानदार फॉर्म में चल प्रदीप संगवान को एक करोड़ 50 लाख में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा.

सयन घोष {UNSOLD}

अगला नाम युवा तेज गेंदबाज सयन घोष का रहा, मगर वह भी अनसोल्ड ही रहे.

इश्वर पाण्डेय {UNSOLD}

इस सूचि में सबसे पहला नाम इश्वर पाण्डेय का रहा. मगर वह भी अनसोल्ड ही रहे.

अब बारी अनकैप्ड फ़ास्ट बॉलर की रही.

बिपुल शर्मा {UNSOLD}

अगला नाम पंजाब के बिपुल शर्मा का रहा. मगर वह अनसोल्ड रहे.

स्वप्नील सिंह {UNSOLD}

अगला नाम स्वप्निल सिंह का रहा, लेकिन वह भी अनसोल्ड ही रहे.

अभिषेक शर्मा {SOLD- 55 लाख , TO- DD}

अंडर 19 विश्व कप में खेल रहे युवा ऑल राउंडर अभिषेक शर्मा का बेस प्राइज 20 लाख का था और उन्हें 55 लाख में दिल्ली ने खरीदा.

प्रवीन दुबे {UNSOLD}

सूचि में अगला नाम प्रवीन दुबे का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

शिवम मावी {SOLD- 3 करोड़, TO- KKR}

अंडर 19 विश्व कप में खेल रहे युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी का बेस प्राइज 20 लाख रूपये का था. शिवम मावी के दम करोड़ो में पहुंच चुके थे. अंत में मावी को केकेआर ने तीन करोड़ में खरीदा.

अंकित शर्मा {SOLD- 20 लाख, TO- RR}

इस सूचि में पहला नाम न अंकित शर्मा का रहा. अंकित शर्मा को 20 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने अपने दल के साथ जोड़ा.

अब बारी अनकैप्ड ऑल राउंडर खिलाड़ियों की रही.


सचिन बेबी {SOLD- 20 लाख, TO- SRH}

इस सूचि में अगला नाम केरल के युवा बायं हाथ के बल्लेबाज सचिन बेबी का रहा और उन्हें हैदराबाद ने 20 लाख में अपने साथ जोड़ा.

मनजोत कालरा {SOLD- 20 लाख, TO- DD}

अगला नाम अंडर 19 विश्व कप में धूम मचा रहे मनजोत का रहा, उनके दिल्ली ने 20 लाख में अपने साथ जोड़ा.

अपूर्व वानखेडे {UNSOLD}

अगला नाम अपूर्व वानखेड़े का रहा, उनको केकेआर ने उनके बेस प्राइज 20 लाख पर ही खरीदा.

रिंकू सिंह {SOLD- 80 लाख , TO- KKR}

अगला नाम रिंकू सिंह का रहा. रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश की टीम का हिस्सा हैं और रिंकू को 80 लाख में केकेआर ने खरीदा.

अनमोल प्रीत सिंह {UNSOLD}

इस सूचि में सबसे पहला नाम पंजाब के अनमोल प्रीत सिंह का रहा, 20 लाख के बेस प्राइज वाले अनमोल अनसोल्ड रहे.

अब बारी अनकैप्ड बल्लेबाजो की नीलामी की रही:


तबरेज शम्सी {UNSOLD}

इस सूचि में अगला नाम साउथ अफ्रीका के युवा स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी का रहा. तबरेज भी अन्य खिलाड़ियों की तरह अनसोल्ड ही रहे.

प्रज्ञान ओझा {UNSOLD}

टीम इंडिया के दिग्गज सोएँ गेंदबाज प्रज्ञान ओझा का बेस प्राइज 50 लाख था, लेकिन वह भी अनसोल्ड रहे.

फवाद अहमद {UNSOLD}

अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के फवाद अहमद का रहा, मगर वह भी अनसोल्ड रहे.

नाथन लायन {UNSOLD}

इस सूचि में अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेदबाज नाथन लायन का रहा. डेढ़ करोड़ के बेस प्राइज वाले नाथन अनसोल्ड रहे.

मुजीब जरदान {SOLD- 4 करोड़ ,TO- KXIP}

इस सूचि में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के 16 वर्षीय युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब जरदान का रहा. 50 लाख के बेस प्राइज वाले मुजीब पर सभी काफी रूचि दिखा रहे थे. खासतैर पर दिल्ली और पंजाब, दोनों ही टीमें लगातार मुजीब पर बोलियाँ लगा रही थी. अंत में पंजाब ने उन्हें चार करोड़ में खरीदा.

नीलामी में अब बारी एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजो की रही.

10 मिनट के एक छोटे से ब्रेक के बाद हम वापस लिए हाजिर होते हैं, LIVE UPDATE के लिए बने रहे.


डेल स्टेन {UNSOLD}

अगला नाम साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन का रहा. एक करोड़ के बेस प्राइज वाले डेल स्टेन को किसी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहे.

शार्दुल ठाकुर {SOLD- 2.60 करोड़, TO- CSK}

अगला नाम मुंबई के युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का रहा. शार्दुल बहुत ही कम समय में भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं.शार्दुल का बेस प्राइज 75 लाख रुपये का था और चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ 60 लाख में अपने साथ जोडा.

ट्रेंट बोल्ट {SOLD-2.20 करोड़ , TO-DD}

अगला नाम न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का रहा. बोल्ट का बेस प्राइज 1.50 करोड़ का था और ट्रेंट बोल्ट को 2.20 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

जयदेव उनादकट {SOLD- 11.50 करोड़ , TO-RR}

अगला नाम सौराष्ट्र के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का रहा. बाएं हाथ के उनादकट का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रूपये का था. आप सभी को बता दे, कि आईपीएल 10 में जयदेव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे थे. जयदेव की बोली लगातार आसमान छु रही थी, सभी टीमें उन्हें खरीदने के लिए बेताब दिखी. जयदेव को 11 करोड़ 50 लाख में राजस्थान ने खरीदा.

नाथन कोल्टर नाइल {SOLD- 2.20 करोड़ , TO-RCB}

आईपीएल में अभी तक केकेआर के लिये खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रूपये का था. पंजाब और बेंगलुरु उनके खरीदने के लिए बेताब रही और उन्हें 2.20 करोड़ में आरसीबी ने अपने दल के साथ जोड़ा.

मोहम्मद सिराज {SOLD- 2.60 करोड़ , TO-RCB}

अगला नाम हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का रहा. आईपीएल 10 से सुर्ख़ियों में आने वाले मोहम्मद सिराज का बेस प्राइज एक करोड़ रूपये का था और सिराज को दो करोड़ 60 लाख में आरसीबी ने अपने दल के साथ जोड़ा.

आर विनय कुमार {SOLD- 1 करोड़ , TO-KKR}

सूचि में अगला नाम कर्नाटका की टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज आर विनय कुमार का रहा. विनय कुमार को एक करोड़ में केकेआर ने खरीदा.

संदीप शर्मा {SOLD-3 करोड़, TO-SRH}

सूचि में अगला नाम आईपीएल से हीरो बनाने वाले संदीप शर्मा का रहा. संदीप का बेस प्राइज 50 लाख का था. पंजाब और केकेआर उनको खरीदने के लिए एक दूसरे के साथ जंग करती नजर आई. संदीप शर्मा को 3 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.

मोहित शर्मा {2.40 करोड़ में SOLD} RTM

सूचि में अगला नाम आईपीएल से नाम कमाने वाले मोहित शर्मा का रहा. मोहित शर्मा के बेस प्राइज डेढ़ करोड़ का रखा गया था. मोहित पर सीएसके और केकेआर अपना दाव खेल रही थी. मोहित को 2.40 करोड़ में सीएसके ने खरीदा. मगर पंजाब ने RTM का प्रयोग करते हुए उन्हें रिटेन कर लिया.

धवल कुलकर्णी {75 लाख में SOLD} RTM

इस सूचि में सबसे पहला नाम धवल कुलकर्णी का रहा. टीम इंडिया के लिए खेल चुके धवल कुलकर्णी का बेस प्राइज 50 लाख तय किया गया था. धवल को 75 लाख में आरसीबी ने खरीदा. बाद में राजस्थान ने RTM का प्रयोग करते हुए उन्हें रिटेन कर लिया.

अब नीलामी में अगला नंबर कैप्ड फ़ास्ट बॉलर्स का रहा.


ऋषि धवन {UNSOLD}

अगला नाम हिमाचल के ऋषि धवन का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड ही रहे.

मोहम्मद नबी {1 करोड़ में SOLD}

सूचि में अगला नाम अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और शानदार ऑल राउंडर मोहम्मद नबी का रहा. नबी का बेस प्राइज 50 लाख का था और उन्हें हैदराबाद की टीम ने एक करोड़ में खरीदा.

मोइसिस हेनरिक्स {UNSOLD}

अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मोइसिस हेनरिक्स का था, लेकिन वह भी अनसोल्ड रहे.

बेन कटिंग {2.20 करोड़ में SOLD}

ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर बेन कटिंग का बेस प्राइज एक करोड़ का था. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि हैदराबाद को आईपीएल 2015 जीतने में बेन कटिंग का अहम योगदान रहा था. बेन कटिंग को 2.20 करोड़ में मुबई ने खरीदा.

कोरी एंडरसन  {UNSOLD}

न्यूजीलैंड के लिए कई ताबड़तोड़ पारियां खेलने वाले कोरी एंडरसन आईपीएल 11 में अनसोल्ड रहे.

गुरकीरत सिंह {75 लाख में SOLD}

पंजाब में जन्मे गुरकीरत सिंह का बेस प्राइज 50 लाख का था. अभी तक किंग्स XI पंजाब के लिए धूम मचाने वाले दिलेर पंजाबी अब दिल्ली के लिए खेलते नजर आयेगे. दिल्ली ने उन्हें 75 लाख में अपने साथ जोड़ा.

जयंत यादव {50 लाख में SOLD}

भारतीय टीम के लिए खेल चुके जयंत यादव का बेस प्राइज 50 लाख का था, और उनको दिल्ली ने उनके बेस प्राइज पर ही अपने साथ जोड़ा.

डेनियल क्रिस्टियन {1.50 करोड़ में SOLD}

अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर डेनियल क्रिस्टियन का रहा. एक करोड़ के बेस प्राइज वाले डेनियल क्रिस्टियन को 1.50 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने साथ जोड़ा.

पवन नेगी {1 करोड़ में SOLD} RTM

सूचि में दूसरा नाम ऑल राउंडर खिलाड़ी पवन नेगी का रहा. 50 लाख के बेस प्राइज वाले पवन नेगी पर सबसे पहले  मुंबई इंडियन्स ने बोली लगानी शुरू की… कभी करोड़ो में बिक्कर धमाके मचाने वाले पवन नेगी को इस साल एक करोड़ में मुंबई ने खरीदा. आरसीबी की टीम RTM का यूज करते हुए नेगी को रिटेन कर लिया.

वाशिंगटन सुन्दर {3.20 करोड़ में SOLD}

इस सूचि में सबसे पहला नाम 18 वर्षीय युवा ऑल राउंडर वाशिंगटन सुन्दर का रहा. डेढ़ करोड़ के बेस प्राइज वाले वाशिंगटन सुन्दर को 3.20 करोड़ में आरसीबी ने अपने खेमे के साथ जोड़ा.

ऑक्शन में अब बारी कैप्ड ऑल राउंडर खिलाड़ियों की रही:


मनोज तिवारी {1 करोड़ में SOLD}

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज और शानदार हीटर मनोज तिवारी का बेस प्राइज सिर्फ 50 लाख का तय किया गया था और उनके एक करोड़ में किंग्स XI ने खरीदा.

कॉलिन इनग्राम {UNSOLD}

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कॉलिन इनग्राम दो करोड़ के बेस प्राइज होने के साथ अनसोल्ड रहे.

ट्रेविस हेड {UNSOLD}

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज ट्रेविस हेड अनसोल्ड खिलाड़ियो की सूचि में रहे.

मंदीप सिंह {1.40 करोड़ में SOLD}

सूचि में अगला नाम भारतीय युवा बल्लेबाज मंदीप सिंह का रहा. 50 लाख के बेस प्राइज वाले मंदीप सिंह  को एक करोड़ 40 लाख में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा.

लेंडल सिमंस {UNSOLD}

अब बारी वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस की थी, लेकिन वह भी अनसोल्ड रहे.

शॉन मार्श {UNSOLD}

आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले ऑरेंज कैप जीतने वाले शॉन मार्श का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ का था, लेकिन वह भी उनसोल्ड रहे.

ओएन मॉर्गन {UNSOLD}

अब बारी इंग्लैंड की टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन की थी, दो करोड़ के बेस प्राइज वाले ओएन मॉर्गन को किसी ने नहीं खरीदा.

एलेक्स हेल्स {UNSOLD}

इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का बेस प्राइज एक करोड़ का था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

सौरभ तिवारी {80 लाख में SOLD}

50 लाख के बेस प्राइज वाले बायं हाथ के युवा बल्लेबाज सौरभ तिवारी पर सबसे पहले मुंबई ने अपना दाव खेला. सौरभ तिवारी को 80 लाख में गतविजेता मुंबई ने खरीदा.

एविन लुईस {3.80 करोड़ में SOLD}

वेस्टइंडीज के युवा सलामी बल्लेबाज एविन लुईस का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रूपये का था. भारत के खिलाफ T-20I में दो शतक लगा चुके, लुईस को खरीदने में मुंबई ने काफी रूचि दिखाई. एविन पर मुंबई और हैदराबाद ही बोली लगा रही थी. एविन लुईस 3.80 करोड़ में मुंबई ने अपने साथ जोड़ा.

अब बारी कैप्ड बल्लेबाजो की नीलामी की रही:


मुरुगन अश्विन {2.20 करोड़ में SOLD}                    

आईपीएल में पुणे के लिए धूम मचाने वाले मुरुगन अश्विन का बेस प्राइज 20 लाख का था और सभी टीमों ने उन पर दावं लगाया, किंग्स XI उन पर लगातार बोली लगा रही थी. मगर अंत में वह 2.20 करोड़ में आरसीबी के खाते में गये.

शिविल कौशिक {UNSOLD}

सूचि में अगला नाम अभी तक आईपीएल 10 में डेब्यू करने वाले शिविल कौशिक का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

इक़बाल अब्दुल्ला {UNSOLD}

अगला नाम मुंबई, बेंगलुरु और केकेआर के लिए खेल चुके इक़बाल अब्दुल्ला का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

जगदिश सूचित {UNSOLD}

20 लाख के बेस प्राइज वाले, जगदीप सूचित मुंबई इंडियन्स के खेल चुके इस बार अनसोल्ड रहे.

गौतम कृष्णाप्पा {6.20 करोड़ में SOLD}

अगला नाम युवा स्पिन गेंदबाज गौतम कृष्णाप्पा का रहा. 20 लाख के बेस प्राइज वाले गौतम कृष्णाप्पा को करोड़ में 6.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

तेजस बरोका {UNSOLD}

युवा तेजस बरोका भी अनसोल्ड ही रहे.

साईं किशोर {UNSOLD}

अगला नाम स्पिन गेंदबाज के साईं किशोर का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

शादाब नदीम {3.20 करोड़ में SOLD}

सूचि में अगला नाम अभी तक आईपीएल में दमदार खेल दिखाने वाले शादाब नदीम का रहा. 40 लाख के बेस प्राइज वाली नदीम को 3.20 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

के सी करीय्प्पा {UNSOLD}

अगला नाम स्पिन गेंदबाज के सी करीय्प्पा का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

राहुल चाहर {1.90 करोड़ में SOLD}
20 लाख के बेस प्राइज वाले राहुल चाहर पर मुंबई इंडियन्स ने बहुत ज्यादा दिलचस्पी दिखाई. राहुल चाहर को मुंबई इंडियन्स ने 1.90 करोड़ में खरीदा.आज, रविवार 28 जनवरी को आईपीएल ऑक्शन में सबसे पहले बोली अनकैप्ड स्पिन खिलाड़ियों के नाम पर लगी.

नमस्कार स्वागत हैं, आपका आईपीएल के दूसरे दिन की नीलामी की प्रक्रिया में…


नीलामी में आज का दिन यही समाप्त हुआ. बाकि लाइव अपडेट के साथ हमारे साथ बने रहे.

अंकित राजपूत {3 करोड़ में SOLD}

उत्तर प्रदेश के 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत का बेस प्राइज 30 लाख का था. अंकित राजपूत ना सिर्फ अच्छी गेंदबाजी करते हैं, बल्कि उनके पास स्विंग भी हैं. अंकित राजपूत को 3 करोड़ में किंग्स XI ने अपने दल के साथ जोड़ा.

नवदीप सैनी {3 करोड़ में SOLD}

अगला नाम सूचि में दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का रहा. 20 लाख के बेस प्राइज वाले नवदीप सैनी को तीन करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.

आवेश खान {70 लाख में SOLD}

अपनी रफ़्तार से सभी का दिल जीतने वाले युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को 20 लाख के बेस प्राइज पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 70 लाख में अपने दल के साथ जोड़ा.

अनिकेत चौधरी {30 लाख में SOLD}

पिछले साल बेंगलुरु से खेलने वाले अनिकेत चौधरी को आरसीबी ने 30 लाख में खरीदा.

सईद खल अहमद {3 में SOLD}

युवा तेज गेंदबाज सईद खल अहमद का बेस प्राइज 20 लाख का था और उन्हें सभी को चौकाते हुए तीन करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.

रजनीश गुरुबानी {UNSOLD}

रणजी ट्रॉफी में विकटों की झड़ी लगाने वाले युवा तेज गेंदबाज रजनीश अनसोल्ड रहे.

बेसिल थम्पी {95 लाख में SOLD}

आईपीएल 10 में अपना जलवा बिखरने वाले युवा तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी का बेस प्राइज तीस लाख रूपये का था और 95 लाख में हैदराबाद ने खरीदा.

टी नटराजन {40 लाख में SOLD}

पिछले साल नीलामी में करोड़ो में बिकने वाले तमिलनाडु के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन इस ऑक्शन में हैदराबाद ने 40 लाख में खरीदा.

सिद्दार्थ कॉल {3.80 करोड़ में SOLD}

हाल में ही टीम इंडिया में चयन होने वाले सिद्दार्थ कॉल का बेस प्राइज 30 लाख रुपये का था. इस युवा तेज गेंदबाज पर अनेक टीमों ने अपना दावं खेलना चाहा, लेकिन अंत में बाजी सनराइजर्स हैदराबाद ने कॉल को 3.80 में खरीदा.

कुलवंत खेजरोलिया {85 में SOLD}

दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया का बेस प्राइज 20 लाख का था और उनको आरसीबी ने 85 लाख में खरीदा.

आदित्य तारे {UNSOLD}

मुंबई के युवा विकेटकीपर आदित्य तारे भी अनसोल्ड रहे.

प्रशांत चोपड़ा {UNSOLD}

पिछले साल टी ट्वेंटी क्रिकेट में विस्फोटक शतक लगाने वाले प्रशांत चोपड़ा भी अनसोल्ड रहे.,

अंकुश बैंस {UNSOLD}

युवा ऑल राउंडर खिलाड़ी अंकुश बैंस को नहीं मिला कोई खरीददार.

शेल्डन जैकसन {UNSOLD}

सौराष्ट्र के युवा मध्यक्रम के बल्लेबाज शेल्डन जैकसन भी अनसोल्ड रहे.

बेन मैडरमेट {UNSOLD}

बेन मैडरमेट भी अनसोल्ड रहे.

निखिल नाइक {UNSOLD}

20 लाख के बेस प्राइज वाले निकिल अनसोल्ड रहे.

इशान किशन {6.20 करोड़ में SOLD}

अंडर 19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इशान किशन के बेस प्राइज 40 लाख का था. इस युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज को 6.20 करोड़ में मुम्बई इंडियन्स ने खरीदा.

जितेश शर्मा

युवा ऑल राउंडर जितेश शर्मा अनसोल्ड रहे. बेस प्राइज 20 लाख का था.

जोफ्रा आर्चर {7.20 करोड़ में SOLD}

बिग बैश लीग के काफी नाम कमाने वाले जोफ्रा आर्चर का बेस प्राइज 40 लाख का था और वेस्टइंडीज के इस युवा ऑल राउंडर खिलाड़ी को 7.20 करोड़ की मोटी रकम में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

डार्सी शोर्ट {4 करोड़ में SOLD}

बिग बैश लीग में धूम मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज डार्सी शोर्ट ने अपने दामों से सभी को चकित किया. मात्र 20 लाख के बेस प्राइज वाले डी. शोर्ट को 4 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

नितीश राणा {3.40 करोड़ में SOLD} 

सूचि में अगला नाम बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज और टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट दिल्ली के नितीश राणा का रहा. राणा का बेस प्राइज सिर्फ 20 लाख रूपये का था और उन्हें 3.40 करोड़ में केकेआर ने अपनी टीम के साथ जोड़ा.

कृणाल पंड्या {8.80 करोड़ में SOLD} RTM

आईपीएल 10 के फाइनल में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड जीतने वाले कृणाल पंड्या का बेस प्राइज 40 लाख था और सभी फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए नीलामी की मंडी में उतर पड़ी. कृणाल पंड्या को 8.80 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा. मगर मुंबई ने RTM लेकर कृणाल पंड्या को अपने खेमे के साथ जोड़ा.

कमलेश नगरकोटी {3.20 करोड़ में SOLD}

अंडर 19 विश्व कप में अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का दिल जीतने वाले कमलेश नगरकोटी का बेस प्राइज 20 लाख का था और केकेआर से लेकर बेंगलुरु तक सभी ने उन पर दावं खेला. पंजाब भी उन्हें खरीदने के लिए मैदान में उतर गयी. कमलेश नगरकोटी को 3.20 करोड़ रूपये में केकेआर ने खरीदा.

हर्शल पटेल {बेस प्राइज पर SOLD}

अगला नाम लिस्ट में ऑल राउंडर हर्शल पटेल का रहा. 20 लाख के बेस प्राइज वाले हर्शल पटेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

विजय शंकर {3.20 करोड़ में SOLD} 

हाल में ही भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज विजय शंकर का बेस प्राइज 40 लाख का था और उन्हें 3.20 करोड़ रूपये में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

दीपक हुड्डा {3.60 करोड़ में SOLD} RTM

बडौदा के दीपक हुड्डा का बेस प्राइज 40 लाख रखा गया था. अभी तक अपने दमदार प्रदर्शन से नाम कमाने वाले दीपक हुड्डा को 3.60 करोड़ की अच्छी रकम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा था, लेकिन RTM के बाद हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.

शिवम दुबे {UNSOLD}

शिवम दुबे अनसोल्ड रहे. शिवम् दुबे का बेस प्राइज 20 लाख रुपये का था.

राहुल तेवतिया {3 करोड़ में SOLD}

20 लाख के बेस प्राइज वाले राहुल तेवतिया को 3 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. राहुल तेवतिया एक स्पिन गेंदबाज और पिच हीटर के रूप में जाने जाते हैं.

                                         15 मिनट का टी ब्रेक, लाइव अपडेट के लिए बने रहे…


पृथ्वी शॉ {1.20 करोड़ में SOLD}

जिसका सभी को इन्तजार था, वो नाम भी आ ही गया. अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ का बेस प्राइज आईपीएल 11 के लिये 20 लाख रूपये का था. उन्हें दिल्ली की टीम ने 1.20 करोड़ में खरीदा.

सिदेश लाड़ {UNSOLD}

अगला आम मुंबई के युवा बल्लेबाज सिदेश लाड़ का रहा. इस प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा.

मनन वोहरा {1.10 करोड़ में SOLD}

पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा पर भी सभी के टीमों ने बोली लगाई. 20 लाख के बेस प्राइज वाले मनन वोहरा आईपीएल के आगामी सत्र में आरसीबी से खेलते हुए दिखाई पड़ेगे. उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 1.10 करोड़ में खरीदा.

राहुल त्रिपाठी {3.40 करोड़ में SOLD}

आईपीएल दस में राइजिंग पुणे के लिए धूम मचाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का बेस प्राइज 20 लाख था और आईपीएल 11 में वह राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए नजर आयेगे. उन्हें टीम ने 3.40 करोड़ में खरीद.

हिमांशु राणा {UNSOLD}

सूचि में अगला नाम युवा बल्लेबाज हिमांशु राणा का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

मयंक अगरवाल {1 करोड़ में SOLD}

अगला नाम नीलामी में कर्नाटका के युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अगरवाल का रहा. मयंक अगरवाल का बेस प्राइज 20 लाख का था. घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाने वाले मयंक अगरवाल को एक करोड़ में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा.

रिक्की बुई {20 लाख में SOLD}

अगला नाम रिक्की बुई का रहा, और उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

इशान जग्गी {20 लाख में SOLD}

झारखण्ड के इशान जग्गी का बेस प्राइज 20 लाख का था, उनको केकेआर ने उनके बेस प्राइज पर ही खरीदा.

शुभमन गिल {1.80 करोड़ में SOLD}

अंडर- 19 विश्व कप में धूम मचाने वाले शुभमन गिल का बेस प्राइज 20 लाख का था और आईपीएल 11 में वह केकेआर के लिए धूम मचाते हुए नजर आयेगे. उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने 1.80 करोड़ में खरीदा.

सूर्यकुमार यादव {3.20 करोड़ में SOLD}

अब बारी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की थी. इस सूचि में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार का रहा. सूर्यकुमार यादव का बेस प्राइज 30 लाख रूपये का रखा गया था और उन्हें 3.20 करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा.


कुलदीप यादव {5.80 करोड़ में SOLD} RTM

अब बारी चाइनामैन कुलदीप यादव की थी. बहुत ही कम समय में टीम इंडिया का अहम सदस्य बन चुके कुलदीप यादव का बेस प्राइज एक करोड़ 50 लाख तय किया गया था. कुलदीप यादव पर सभी फ्रेंचाइजी धीरे धीरे अपनी बोली लगा रहे थे. कुलदीप यादव को 5.80 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा. केकेआर की टीम ने RTM का प्रयोग किया और अपने खिलाड़ी को बचा लिया.

एडम ज़म्पा {UNSOLD}

अगला नाम ऑस्ट्रलिया के युवा स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

युजवेंद्र चहल {6 करोड़ में SOLD} RTM

अब बारी युजवेंद्र चहल की थी. चहल को लेकर काफी सारी अटकले लगाई जा रही थी, चहल का बेस प्राइज दो करोड़ रूपये का रखा गया था. चहल पर सभी टीमों ने बढ़कर बोली लगाई. युजवेंद्र चहल को 6 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा. मगर बेंगलुरु की टीम ने RTM लाकर उन्हें बचा लिया.

सम्युल बद्री {UNSOLD}

अगला नाम टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट सम्युल बद्री का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

अमित मिश्रा {4 करोड़ में SOLD}

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रूपये का था. आईपीएल में तीन तीन हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा को 4 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

राशिद खान {9 करोड़ में SOLD} RTM

दो करोड़ के बेस प्राइज वाले राशिद खान का सभी को काफी बेसब्री के साथ इंतजार था. राशिद खान पर राजस्थान रॉयल्स और किंग्स XI पंजाब काफी रूचि दिखा रही थी. राशिद खान को 9 करोड़ में किंग्स XI पंजाब ने अपने साथ जोड़ा. मगर हैदराबाद की टीम RTM का यूज करते हुए राशिद को बचा लिया और अपनी टीम में रखा.

कर्ण शर्मा {5 करोड़ में SOLD}

अगला नाम टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा का रहा. दो करोड़ के बेस प्राइज वाला कर्ण शर्मा पर मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स दिलचस्पी दिखा रहे थे. कर्ण शर्मा को पांच करोड़ में चेन्नई ने खरीदा.

63 . इश सोढ़ी {UNSOLD}

अगला नाम किवी स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी का रहा, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

62 . इमरान ताहिर {1 करोड़ में SOLD}

लिस्ट में अगला नाम दिग्गज इमरान ताहिर का रहा. इमरान ताहिर क बेस प्राइज एक करोड़ का रखा गया था और उनके ही बेस प्राइज पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.

61 . पियूष चावला {4.20 करोड़ में SOLD} RTM

अब स्पिन गेंदबाजो की रही. इस सूचि में पहला नाम पियूष चावला का रहा. चावला का बेस प्राइज एक करोड़ का था और उन्हें 4.20 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. बाद में केकेआर ने RTM का युज करते हुए चावला को अपनी टीम के साथ जोड़ा.

60 . लसिथ मलिंगा {UNSOLD}

आईपीएल के अभी तक इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का बेस प्राइज एक करोड़ का था. मगर इस बार उनकी टीम मुंबई इंडियन्स तो दूर की बात, अन्य किसी टीम ने भी उनके नाम पर दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे.

59 . कगिसो रबाडा {4.20 करोड़ में SOLD} RTM

सूचि में अगला नाम टेस्ट रैंकिंग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कगिसो रबाडा का रहा. इस सत्र में उनका बेस प्राइज डेढ़ करोड़ रूपये निर्धारित किया था और सभी ने उनके खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. कगिसो रबाडा को 4.20 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा. मगर बाद में दिल्ली की टीम ने RTM का प्रयोग करते हुए रबाडा को अपने साथ ही जोड़ लिया.

58 . मिचेल मैकलंघन {UNSOLD}

अगला नाम मिचेल मैकलंघन का रहा. अभी तक मुंबई इंडियन्स के लिए शानदार खेल दिखने वाले मैकलंघन अनसोल्ड रहे.

57 . मोहम्मद शमी {3 करोड़ में SOLD} RTM

अब बारी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की थी. केकेआर और दिल्ली के लिए खेल चुके मो. शमी का बेस प्राइज एक करोड़ रखा गया था. हैदराबाद की टीम उन्हें अपने खेमे के साथ जोड़ने के लिए काफी उत्साहित नजर आई. शमी को तीन करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मगर बाद में दिल्ली की टीम ने RTM का प्रयोग करते हुए शमी को बचा लिया.

56 . इशांत शर्मा {UNSOLD}

सूचि में अगला नाम भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का रहा. शर्मा जी का बेस प्राइज 75 लाख का था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

55 . टीम साउथी {UNSOLD}

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टीम साउथी का बेस प्राइज पूरे एक करोड़ का रखा गया था. मगर वह अनसोल्ड रहे.

54 . उमेश यादव {4.20 करोड़ में SOLD}

सूचि में अगला नाम तेज गेंदबाज उमेश यादव का रहा. आईपीएल 11 के ऑक्शन में उमेश यादव का बेस प्राइज एक करोड़ रखा गया था. अभी तक केकेआर के लिए धूम मचाने वाले उमेश यादव अब आरसीबी के लिए गदर मचाते नजर आयेगे. बेंगलुरु ने उन्हें 4.20 करोड़ में खरीदा.

53 . पेट कमिंस {5.40 करोड़ में SOLD}

अगला नाम ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज पेट कमिंस का रहा. कमिंस का बेस प्राइज पूरे दो करोड़ रुपये का था. अपनी रफ़्तार से खलबली मचाने वाले पेट कमिंस को 5.40 करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा.

52 . जोश हेज़लवुड {UNSOLD}

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड का बेस प्राइज भी दो करोड़ का था और वह भी अनसोल्ड रहे.

51 . मिचेल जानसन {UNSOLD}

रफ़्तार का सौदागर मिचेल जॉनसन का नाम अगले स्थान पर रहा. जॉनसन का बेस प्राइज दो करोड़ रखा गया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

50 . मुश्तिफिजुर रहमान {2.20 करोड़ में SOLD}

अब बारी तेज गेंदबाजो की थी… सूचि में पहला नाम बांग्लादेश के मुश्तिफिजुर रहमान का रहा. मुश्तिफिजुर रहमान का बेस प्राइज एक करोड़ का था और उनको दो करोड़ 20 लाख में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा.


49 . जॉस बटलर {4.40 करोड़ में SOLD}

इंग्लैंड के शानदार और अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी जॉस बटलर पर सभी की नजर गड़ी हुई थी. बटलर का बेस प्राइज 1.50 करोड़ रूपये रखा गया था और उनको 4 करोड़ 40 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

48 . सैम बिलिंग्स {UNSOLD}

इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स एक करोड़ की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में आये थे, लेकिन खाली हाथ रहे और उनको किसी ने नहीं खरीदा.

47 . अम्बाती रायडू {2.20 करोड़ में SOLD}

अगला नाम हमेशा चर्चित रहने वाले अम्बाती रायडू का रहा. अम्बाती रायडू का बेस प्राइज सिर्फ 50 लाख का रखा गया था. चेन्नई, मुंबई और दिल्ली उनके नाम पर लगातार बोली लगा रही थी. अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा.

46 . संजू सैमसन {8 करोड़ में SOLD}

एक करोड़ के बेस प्राइव वाले युवा विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन पर पहले किसी ने भी दावं नहीं खेला, लेकिन बाद में केकेआर और राजस्थान ने उन पर दिलचस्पी दिखाई और अंत में 8 करोड़ की मोटी रकम में राजस्थान ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

45 . रोबिन उथप्पा {6.40 करोड़ में SOLD} RTM

आईपीएल में सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रोबिन उथप्पा का बेस प्राइज दो करोड़ रखा गया था. विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा पर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियन्स ने अपना दावं खेला और अंत में 6.40 करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने उथप्पा को खरीदा. मगर केकेआर ने उनकी उम्मीदो पर पानी फेर दिया और RTM में उन्हें वापस अपने खेमे के साथ जोड़ लिया.

44 . नमन ओझा {UNSOLD}

अलग नाम विकेटकीपर की लिस्ट में नमन ओझा का आया. 75 लाख के बेस प्राइज वाले नमन ओझा अनसोल्ड रहे.

43 . दिनेश कार्तिक {7.40 करोड़ में SOLD}

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बेस प्राइज दो करोड़ का रखा गया था. सभी फ्रेंचाइजीयों ने उनके नाम पर विचार जरुर किया. अंत में आईपीएल में सबसे अनुभवी विकेटकीपरों में से एक दिनेश कार्तिक को 7.40 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.

42 . जॉनी बेयरस्टो {UNSOLD}

इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइज 1 करोड़ 50 लाख का था.

41 . रिद्धिमान साहा {5 करोड़ में SOLD}

आईपीएल में फाइनल में शतक लगाने वाले एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का बेस प्राइज एक करोड़ का था और उन पर केकेआर ने बोली लगाना शुरू किया, बाद में हैदराबाद ने भी रेस में भाग लिया और अंत में रिद्धिमान साहा को 5 करोड़ में हैदराबाद ने  अपने खेमे के साथ जोड़ा.

40 . क्विंटन डी कॉक {2.80 करोड़ में SOLD}

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बेस प्राइज दो करोड़ का था और उनको 2.80 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.

39. पार्थिव पटेल {UNSOLD}

विकेटकीपर की नीलामी की प्रक्रिया अब शुरू हुई. पार्थिव का बेस प्राइज एक करोड़ रखा गया था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.


फिहला लंच ब्रेक का समय. हम फिर से एक बार बहुत ही जल्द आपके साथ जुड़ेगे.

38 . मोईन अली {1.70 करोड़ में SOLD}

1.50 करोड़ के बेस प्राइज वाले इंग्लैंड के ऑल राउंडर और अनुभवी बल्लेबाज मोईन अली को 1.70 करोड़ में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने खरीदा.

37 . मार्कस स्टोइनिस {6.20 करोड़ में SOLD} RTM

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का बेस प्राइज इस सत्र के लिए दो करोड़ रूपये रखा गया था. अभी तक किंग्स xi पंजाब के लिए धूम मचाने वाले स्टोइनिस को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 6 करोड़ 20 लाख में अपने खेमे के साथ जोड़ा.मगर बाद में पंजाब की टीम ने RTM का उपयोग कर उन्हें वापस अपने दल के साथ जोड़ लिया.

36 . स्टुअर्ट बिन्नी {50 लाख के बेस प्राइज पर SOLD}

भारतीय ऑल राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का बेस प्राइज 50 लाख रुपये का था.  बिन्नी को उनके बेस प्राइज पर राजस्थान ने खरीदा.

35 . कॉलिन मुनरो {90 लाख में SOLD}

शानदार फॉर्म में चल रहे टी ट्वेंटी स्पेशलिस्ट कॉलिन मुनरो पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने ज्यादा बोली लगाई. 50 लाख के बेस प्राइज वाले मुनरो को एक करोड़ 90 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

34 . युसूफ पठान {1.90 करोड़ में SOLD}

युसूफ पठान का बेस प्राइज 75 लाख रूपये का था और उनको 1.90 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

33 . जेम्स फौल्क्नर {UNSOLD}

ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेम्स अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइज भी दो करोड़ का था.

32 .कॉलिन डी ग्रैंडहोम {2.20 करोड़ में SOLD}

 ऑल राउंडर कॉलिन डी ग्रैंड होम को 2.20 करोड़ में आरसीबी ने अपने खेमे के साथ जोड़ा.

31 . केदार जाधव {7.80 करोड़ में SOLD}

केदार जादव को चेन्नई ने 7.80 करोड़ में खरीदा.

30 . शेन वाटसN {4 करोड़ में SOLD}

दिग्गज ऑल राउंडर शेन वाटसन एक करोड़ के बेस प्राइज पर तय किये गये थे. वाटसन पर राजस्थान, चेन्नई और बेंगलुरु ने बोली लगाई. अंत में चेन्नई सुपर ने चार करोड़ में खरीदा.

29 . क्रेग बर्थवेट {2 करोड़ में SOLD}

वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान कार्लोस बर्थवेट का बेस प्राइस एक करोड़ था और उनको दो करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.

28 . क्रिस वोक्स {7.40 करोड़ में SOLD}

सूचि में अगला नाम इंग्लिश ऑल राउंडर क्रिस वोक्स का रहा. उनका बेस प्राइज दो करोड़ रूपये था और वह 7.40 करोड़ में आरसीबी के खाते में गये.

27 . मार्टिन गुप्टिल {UNSOLD}

किवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का बेस प्राइज 75 लाख रूपये रखा गया था. मगर वह अनसोल्ड रहे.

26 . मनीष पांडेय {11 करोड़ में SOLD}

मनीष का बेस प्राइज एक करोड़ रखा गया था. चेन्नई और पंजाब के बीच उन्हें खरीदने के लिए काफी होड़ दिखाई दी. अंत में मनीष पाण्डेय को 11 करोड़ में सनराइजर्स ने खरीदा.

25 . हाशिम अमला {UNSOLD}

साउथ अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का बेस प्राइज 1.50 करोड़ था, लेकिन वह अनसोल्ड रहे.

24 . क्रिस लिन {9.60 करोड़ में SOLD}

आतिशी सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन का बेस प्राइज दो करोड़ रूपये का था और उन पर मुंबई इंडियन्स की टीम ने ज्यादा रूचि दिखाई. बाद में केकेआर और दिल्ली ने भी थोड़ा थोड़ा इंटरेस्ट दिखाया और 9.60 करोड़ में केकेआर ने अपनी टीम में खरीदा.

23 . जेसन रॉय {1.50 करोड़ में SOLD}

इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का बेस प्राइन 1.50 करोड़ का था और उन्हें उनके बेस प्राइज पर दिल्ली ने खरीदा.

22 . ब्रेंडन मैकुलम {3.60 करोड़ में SOLD}

सभी की नजरे मैकुलम पर गड़ी हुई थी. दो करोड़ के बेस प्राइज वाले ब्रेंडन मैकुलम पर राजस्थान और बेंगलुरु बोली लगा रहे थे. अंत में 3 करोड़ 60 लाख रूपये में मैकुलम को आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा.

21 . आरोन फिंच {6.20 करोड़ में SOLD}

अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच का रहा. 1.50 करोड़ के बेस प्राइज वाले आरोन फिंच का अभी तक आईपीएल रिकॉर्ड काफी दमदार रहा हैं और उन्हें 6 करोड़ 20 लाख में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा.

20 . डेविड मिलर {करोड़ में SOLD}

साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को तीन करोड़ में मुंबई इंडियन्स ने खरीदा.

19 . मुरली विजय {UNSOLD}

किंग्स XI के पूर्व कप्तान और दो करोड़ के बेस प्राइज वाले मुरली विजय को किसी ने नही खरीदा और वह अनसोल्ड रहे.

18 . के एल राहुल {11 करोड़ में SOLD}

सलामी बल्लेबाज के एल का बेस प्राइज इस सत्र के लिए दो करोड़ रखा गया था. लोकेश राहुल जैसे दमदार खिलाड़ी पर मुम्बई, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद सभी ने बढ़कर दाम लगाये. के एल की फॉर्म भी टी20 में कमाल की रही हैं. के एल के भाव अब 11 करोड़ से ऊपर जा पहुंचे थे. लोकेश राहुल को अंत में किंग्स XI पंजाब ने 11 करोड़ में खरीदा.

17 . करूण नायर {5.60 करोड़ में SOLD}

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली के लिए खेल चुके करुण नायर का बेस प्राइज आईपीएल 11 में 50 लाख का रखा गया था. उन पर किंग्स XI पंजाब और मुंबई ने अपनी रूचि दिखाई. उनकी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स भी अब रेस में आ गयी. आईपीएल ऑक्शन में करुण नायर को पांच करोड़, 60 लाख में किंग्स XI ने खरीदा.

16 . युवराज सिंह {2 करोड़ में SOLD}

सिक्सर किंग युवी की बारी आख़िरकार आ ही गयी. दो करोड़ के बेस प्राइज वाले युवराज सिंह को किंग्स XI पंजाब ने उनके बेस प्राइज पर ही खरीदा.

15 . जो रूट {UNSOLD}

अगला नाम इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का रहा. आईपीएल में यह पहला मौका रहा, जब उनकी बोली लगाई जा रही हो, मगर शुरू में किसने भी उनपर रूचि नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रहे.

14 . केन विलियम्सन {3 करोड़ में SOLD}

ऑक्शन में अगली बारी केन विलियम्सन की रही. केन का बेस प्राइज 1.50 करोड़ था. उनकी पिछली टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार भी उनके लिए बोली लगाई. केन को तीन करोड़ में हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा.

13 . ड्वेन ब्रावो {6.40 करोड़ में SOLD} RTM

डीजे ब्रावो को अभी तक मुंबई इंडियन्स और चेन्नई के लिए धूम मचाते हुए देख गया था. इस बार उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था और उनके ऊपर किंग्स XI पंजाब से लेकर मुंबई इंडियन्स तक सभी ने काफी रूचि दिखाई. अंत में ब्रावो को पंजाब ने 6 करोड़ 40 लाख में अपने साथ जोड़ा, लेकिन चेन्नई ने RTM का प्रयोग करते हुए उन्हें अपने साथ बरकरार रखा.

12 . गौतम गंभीर {2.80 करोड़ में SOLD}

अगला नाम सूचि में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का रहा. गौती को दो करोड़ 80 लाख में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

11 . ग्लेन मैक्सवेल {9 करोड़ में SOLD}

अब अगला नंबर ग्लेन मैक्सवेल का रहा, इस बार उनका बेस प्राइज दो करोड़ रखा गया मैक्सवेल पर दिल्ली की टीम सबसे ज्यादा रूचि दिखा रही थी. ग्लेन के दाम अब लगातार बढ़ते ही जा रहे थे, हैदराबाद भी अब मैक्सी को खरीदने के लिए मैदान में कदम रख चुकी थी. अंत में मैक्सवेल को 9 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा.

10 . शाकिब अल हसन {2 करोड़ में SOLD}

बांग्लादेशी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन का बेस प्राइज एक करोड़ रूपये का था और उन्हें दो करोड़ रुपये में हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा.

9 . हरभजन सिंह {2 करोड़ में SOLD}

हरभजन सिंह का बेस प्राइज दो करोड़ रूपये रहा. उन्हें चेन्नई सुपोर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा.

8 . मिचेल स्टार्क  {9.40 करोड़ में SOLD}

आठवां नाम तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रहा. स्टार्क का बेस प्राइज भी दो करोड़ का था. पंजाब, और केकेआर अपनी बोली लगा रही थी. अश्विन को जोड़ने के बाद अब पंजाब की दिलचस्पी स्टार्क पर बनी हुई थी. स्टार्क अंत में 9 करोड़ 40 लाख में केकेआर में खरीदा.

7 . अजिंक्य रहाणे {4 करोड़ में SOLD} RTM

सूचि में अगला नाम टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का रहा. रहाणे का बेस प्राइज पूरे दो करोड़ रूपये का था. रहाणे चार करोड़ में CSK ने खरीदा था, लेकिन बाद में राजथान ने उन्हें RTM में अपने साथ जोड़ लिया.

6 . फाफ ड्यू प्लेसी {1.60 करोड़ में SOLD} RTM

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ का बेस प्राइज 1 करोड़ 50 लखी रुपये का था और उन्हें किंग्स 1 करोड़ 60 लाख में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा, लेकिन बाद में CSK ने RTM का प्रयोग कर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

5 . बेन स्टोक्स  {12.50 करोड़ में SOLD}

अगला नाम बेन स्टोक्स का रहा. आईपीएल 10 में बेन स्टोक्स पुणे के लिए खेले थे और अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था. स्टोक्स की बोली का इन्तजार सभी को बहुत था. बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए सभी बेताब दिखे. स्टोक्स के लिए पंजाब के वीरेंद्र सहवाग काफी बेताबी दिखा रहे थे.

बेन स्टोक्स की बोली अब 10 करोड़ के पार जा पहुंची थी. बेन स्टोक्स को अंत में 12 करोड़ और 50 लाख में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

4 . क्रिस गेल {UNSOLD} 

चौथा नाम आईपीएल में सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल का रहा. क्रिस गेल अनसोल्ड रहे.

3 . कायरान पोलार्ड {5.40 करोड़ में SOLD} RTM

कायरान पोलार्ड पर किंग्स XI पंजाब के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स भी बोली लगा रही थी. ऐसा होता भी क्यों न पोलार्ड दिग्गज ऑल राउंडर जो ठहरे… कायरान पोलार्ड 5 करोड़ 40 लाख में मुंबई इंडियन्स की टीम में ही गये. मुंबई RTM का उपयोग किया.

तीसरा नाम कायरान पोलार्ड का आया. उनका बेस प्राइज भी दो करोड़ था. मुंबई ने RTM होने के बाद भी पोलार्ड पर बोली लगाई.

2 . आर अश्विन {7.60 करोड़ में SOLD}

दूसरा नाम आर अश्विन का आया. अश्विन का बेस प्राइज दो करोड़ रूपये था. अश्विन पर सभी टीमों ने दाम लगाने शुरू किये. उनकी बोली 5.40 करोड़ के ऊपर जा पहुंची थी. राजस्थान एक बार फिर से हार मानने के लिए तैयार ना थी. किंग्स XI पंजाब भी उनकी अपनी टीम में जोड़ना चाहती थी. अश्विन के दम अब 7 करोड़ के ऊपर जा पहुंचे थे.  अश्विन को 7 करोड़ 60 लाख में किंग्स XI पंजाब ने खरीदा.

1 . शिखर धवन {5.20 करोड़ में SOLD} RTM

मगर बाद में सनराइजर्स हैदराबाद ने RTM का प्रयोग कर गब्बर को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.

शिखर धवन पर किंग्स xi पंजाब और राजस्थान ने सबसे पहली बोली लगानी शुरू की, दोनों बढ़कर गब्बर पर बोली लगा रहे थे. राजस्थान रॉयल्स लगातार धवन पर बोली लगा रहा था. धवन को अब मुंबई इंडियन्स ने भी अपना दावं खेलना शुरू किया. धवन को 5 करोड़ 20 बीस लाख में पंजाब ने खरीदा.

आईपीएल 11 में सबसे पहली बोली शिखर धवन के नाम पर बोली लगाई गयी. शिखर धवन को मार्की प्लेयर की सूचि में रखा गया था. अश्विन का बेस दो करोड़ रखा गया था.


आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि RTM हर एक खिलाड़ी तीन खिलाड़ियों की रिटेन कर सकती हैं, इनमे दो देशी और एक विदेशी खिलाड़ी होगा.

आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में लगायी जानी है. 578 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, आठ टीमों के मालिक इस ऑक्शन में करेंगे.

आईपीएल 11 का आगाज शनिवार, 7 अप्रैल से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल और अंतिम मुकाबला रविवार, 27 मई को खेला जायेगा.


1 . रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु {RCB}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 2

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
विराट कोहली   17 करोड़ दो
एबी डीविलियर्स  11 करोड़ दक्षिण अफ्रीका से एक विदेशी
सरफराज खान  1.75 करोड़  49 करोड़  

 

2 . मुंबई INDIAN {MI}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 3

 

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
रोहित शर्मा  15 करोड़ दो
हार्दिक पंड्या  11 करोड़ कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं
जसप्रीत बुमराह 7 करोड़  47 करोड़  

 

3 . चेन्नई सुपर किंग्स {CSK}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 4

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
महेंद्र सिंह धोनी  15 करोड़ दो
सुरेश रैना  11 करोड़ कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं
रविन्द्र जडेजा  7 करोड़  47 करोड़  

 

4 . दिल्ली डेयरडेविल्स {DD}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 5

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
ऋषभ पन्त  8 करोड़  दो
क्रिस मोरिस  7.1 करोड़ दक्षिण अफ्रीका से एक विदेशी
श्रेयस अय्यर  7 करोड़  47 करोड़  

 

5 . कोलकाता नाइट राइडर्स {KKR}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 6

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
सुनील नारायण  8.5 करोड़ 3
आंद्रे रसेल  7 करोड़ 59 करोड़ तीनो विदेशी

6 . सनराईजर्स हैदराबाद {SRH}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 7

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
डेविड वार्नर  12 करोड़ 3/ एक ऑस्ट्रेलियाई विदेशी चुना
भुवनेश्वर कुमार  8.5 करोड़ 59 करोड़

7 . राजस्थान रॉयल्स {RR}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 8

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
स्टीव स्मिथ  12 करोड़ 67.5 करोड़ 3/ एक ऑस्ट्रेलियाई विदेशी चुना

8 . किंग्स XI पंजाब {KXIP}

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 9

खिलाड़ियों के नाम  कितने में खरीदा  बची हुई राशी  RTMs 
अक्षर पटेल  6.5 करोड़ 67.5 करोड़ 3/कोई विदेशी नहीं जोड़ा

 

एक बार फिर से एक न्जे उन खिलाड़ियों के नाम पर, जिनको रिटेंशन पॉलिसी में रिटेन किया गया था:-


शनिवार, 20 जनवरी को बीसीसीआई ने ऑक्शन में भाग लेने वाले 578 खिलाड़ियों के नाम की पूरी लिस्ट जारी की:~

आज शनिवार, 20 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} के आगामी सत्र के लिए ऑक्शन में आने वाले खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया गया.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल 11 के ऑक्शन में कुल 578 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जाएगी. इन 578 खिलाड़ियों में 360 भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

आईपीएल 11 के ऑक्शन का कार्यक्रम शनिवार, 27 जनवरी और रविवार, 28 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित किया जायेंगा.

लिंक पर क्लिक कर देखे पूरी लिस्ट: IPL 2018: BCCI ने जारी की ऑक्शन में भाग लेने वाले 578 खिलाड़ियों की सूची, यहाँ देखे पूरी लिस्ट


वे दिग्गज खिलाड़ी, जिनको 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रखा गया हैं :~

{आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, शिखर धवन, गौतम गंभीर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम विजय, अंजिक्य रहाणे, के एल राहुल, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा (भारत)}, {राशीद खान (अफगानिस्तान)},{पैट कमिंस, ‘जेम्स फॉल्कनर, जाॅश हेजलवुड, मिशेल जॉनसन, क्रिस लेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन व्हाइट (ऑस्ट्रेलिया)}, {इयोन मॉर्गन, लायाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वॉक (इंग्लैंड)},{कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)}, {क्विंटन डी कॉक, कॉलिन इनग्राम (दक्षिण अफ्रीका)},{ एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)}; {ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड (वेस्ट इंडीज)}

वे प्लेयर, जिनको 2 करोड़ के बेस प्राइस पर रखा गया हैं :~

{अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव (भारत)}; {नाथन कुल्टर नील, एरोन फिंच, पीटर हैंड्ंसकैम्ब, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, माइकल क्लिंगर, नाथन लियोन, शॉन मार्श (सभी ऑस्ट्रेलिया)}; {मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, रवि बोपारा, जाॅस बटलर, स्टीवन फिन, हैरी गर्ने, जो रूट, जेसन रॉय, मार्क वूड (सभी इंग्लैंड)}; {ट्रेंट बोल्ट, केन विलियमसन (दोनों न्यूजीलैंड); केली एबॉट, हाशिम अमला, फफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, कागीसो रबादा (सभी दक्षिण अफ्रीका)};{ एविन लुईस, लेंडल सिमन्स (दोनों वेस्ट इंडीज)}.


आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम का कप्तान और सुरेश रैना को उपकप्तान नियुक्त किया. टीम ने स्टीफ़न फ्लेमिंग को ओना हेड कोच, माइक हसी को बैटिंग कोच और लक्ष्मीपति बालाजी को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया.


इतने खिलाड़ी लेगे नीलामी में हिस्सा :

शनिवार, 13 जनवरी को विवो आईपीएल 2018 के 11वें सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियो का ऐलान कर दिया गया. इस बार आईपीएल के ऑक्शन में कुल 1122 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जाएगी. इसमें 281 कैप्ड खिलाड़ी, 838 अनकैप्ड खिलाड़ी के नाम हैं, जबकि लिस्ट में 778 नाम भारतीय खिलाड़ियों और तीन नाम एसोसिएट देशों के प्लेयर्स के हैं.

बड़ी बात यह हैं, कि इस बार आईपीएल में इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट भी हिस्सा लेने जा रहे हैं. श्रीलंका की ओर से प्रमुख खिलाड़ियों में लसिथ मलिंगा, एंजेले मैथ्यूस और निरोषण डिकवेला के नाम हैं. वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस बर्थवेट, ड्वेन ब्रावो, इवन लेविस और जैसन होल्डर जैसे नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रलिया की ओर से भी शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल जॉनसन जैसे नाम शुमार हैं.

दक्षिण अफ्रीका के ओर से हाशिम अमला, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्केल, फाफ ड्यू प्लेसी और क्विंटन डी कॉक के नाम शामिल हैं. किवी टीम की ओर से केन विलियम्सन, टॉम लाथम और कॉलिन मुनरो पर सभी की नजर रहेगी.

     आइये डालते हैं, एक नजर हर देश से कितने खिलाड़ियों को नीलामी के लिए रिजेस्टर किया गया हैं.

देश  प्लेयर रजिस्टर 
अफगानिस्तान  13
ऑस्ट्रेलिया  58
बांग्लादेश  8
इंग्लैंड  26
आयरलैंड  2
न्यूजीलैंड  30
स्कॉटलैंड  1
साउथ अफ्रीका  57
श्रीलंका  39
यूएसए  2
वेस्टइंडीज  39
ज़िम्बाब्वे  7

 


अब किसके पास बचे कितने पैसे:-

LIVE UPDATE IPL 2018: आईपीएल नीलामी से जुड़े सभी अपडेट तुरंत यहाँ प्राप्त करे 10


मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा {15 करोड़}, हार्दिक पंड्या {11 करोड़} और जसप्रीत बुमराह {करोड़}.

किंग्स XI पंजाब: अक्षर पटेल {6.75 करोड़}.

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण {8.5 करोड़}, आंद्रे रसेल {करोड़}.

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर {12 करोड़}, भुवनेश्वर कुमार {8.5 करोड़}.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु: विराट कोहली {17 करोड़}, एबी डीविलियर्स {11 करोड़} और सरफराज खान {1.75 करोड़}.

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ {12 करोड़}.

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी {15 करोड़}, सुरेश रैना {11 करोड़} और रविन्द्र जडेजा {करोड़}.

दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पन्त {करोड़}, क्रिस मोरिस {7.1 करोड़} और श्रेयस अय्यर {करोड़}.


कुछ इस प्रकार है रिटेन किये गए खिलाड़ी

कुछ तथ्य जिन पर विशेष ध्यान देना चाहिए

  • दो बार खिताब जिताने वाले कप्तान गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नजरअंदाज कर दिया है
  • विराट कोहली को मुंबई में हुई इस इवेंट में सबसे अधिक कमाई के तौर पर आरसीबी ने 17 करोड़ रुपये दिए हैं।
  • महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा एक बार फिर पीले रंग में खेलते हुए दिखाई देंगे, सीएसके ने अपने वापसी के सत्र में सभी तीन खिलाड़ियों को बनाए रखने का फैसला किया।
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को भी बड़ी रकम (15) के साथ राजस्थान रॉयल्स ने बनाये रखा हैं

इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल}… यह वो नाम हैं, जिसे सुनते हैं, सभी के चहरे एकदम खिल उठते हैं, सभी के चहरो पर आईपीएल का नाम आते हैं एक बड़ी ही मुस्कान और चमक अपने आप ही आ जाती हैं.

आईपीएल 11 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं और अब बस इन्तजार हैं, तो पूरी फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का… यह बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, कि आईपीएल को भारत देश के एक त्यौहार की तरह माना जाता हैं.

क्रिकेट के कई नामचीन जानकारों और प्रायोजकों ने तो इस टूर्नामेंट को भारत का त्यौहार भी घोषित कर दिया हैं. अब एक बार फिर से अप्रैल के माह में खेल का त्यौहार दस्तक देने वाला हैं.

हाल में ही गुरूवार, 4 जनवरी को मुंबई की महानगरी में आईपीएल की रिटेंशन पॉलिसी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहाँ हर एक फ्रेंचाइजी ने अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को अपनी टीम में रिटेन किया. किसी टीम ने एक ही खिलाड़ी रिटेन किया, तो किसी फ्रेंचाइजी ने दो और तीन.

आईपीएल में पूरे 2 सालों के लम्बे अन्तराल के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एक बार फिर से मैदान पर कदम रखने जा रही हैं. आप सभी को बता दे, कि 27 और 28 जनवरी को आईपीएल 11 के ऑक्शन का प्रोग्राम रखा जायेंगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.