Livingstone ने जड़ा आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक, महज इतने गेंदों पर पूरा किया अपना पचासा ! 1

IPL 2022 (GT vs PBKS): कल(8 April) के मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब की टीम को मात देकर अपने जीत का हैट्रिक पूरा किया है। भले ही इस मुकाबले में पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन धाकड़ बल्लेबाज लिविंगस्टोन(Livingstone) ने फैंस का दिल जीत लिया है। हर मैच में लिविंगस्टोन अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं। दरअसल गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना था। गुजरात के गेंदबाजों ने विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर पूर्णतः नकेल कसने की पूरी कोशिश की थी हालांकि लिविंगस्टोन ने अपने आतिशी पारी के दम पर पंजाब को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Livingstone ने जड़ा आईपीएल 2022 का दूसरा फास्टेस्ट फिफ्टी !

https://twitter.com/thesbcric/status/1512455164283740162?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1512455164283740162%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fipl-2022-liam-livingstone-hit-a-stormy-half-century-against-gujarat-titans-hindi-2871978

Advertisment
Advertisment

पंजाब ने अपनी शुरुआत कुछ खास नहीं की थी। टीम को पहला झटका कप्तान मयंक अग्रवाल (05) के रूप में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कुल 11 रनों के स्कोर पर लगा। उन्हें पांड्या ने राशिद खान के हाथों पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम इस बड़े झटके से उबर पाती उससे पहले इस सीजन का अपना पहला मुकाबला खेल रहे अनुभवी इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का विकेट भी 34 रन पर गिर चुका था। बेयरस्टो के आउट होने के बाद मैदान में आए 28 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन Livingstone ने मैदान में एक बार पैर जमाने के बाद विस्फोक बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंद में 64 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और चार शानदार छक्के निकले।

राशिद खान की गेंद पर फंस गए Livingstone !

Livingstone ने जड़ा आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक, महज इतने गेंदों पर पूरा किया अपना पचासा ! 2

लिविंगस्टोन(Livingstone) को जीटी के उपकप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने चंगुल में फंसाया। दरअसल जीटी के लिए 16वें ओवर में गेंद डालने के लिए राशिद खान को आगे किया गया। रशीद ने लिविंगस्टोन की तूफानी पारी पर ब्रेक लगाते हुए ओवर की तीसरे गेंद पर उनको चकमा दिया। लियाम ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। हालांकि वह इसमें नाकामयाब रहे। लिविंगस्टोन का कैच लेग साइड में सीमा रेखा के पास डेविड मिलर के हाथों में जा गिरी। जिसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाया।

राहुल तेवतिया ने गुजरात को दिलाई शानदार जीत !

Livingstone ने जड़ा आईपीएल 2022 का दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक, महज इतने गेंदों पर पूरा किया अपना पचासा ! 3

Advertisment
Advertisment

पंजाब ने लिविंगस्टोन Livingstone की धुआंधार पारी के बदौलत 190 रन का विशाल स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने मैच के आखिरी ओवर में जीत अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल मैच के अंत में 2 बॉल पर 12 रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया ने लगातार दो छक्के लगाकर हारी हुई बाजी को जीत लिया था। इसके साथ ही गुजरात ने आईपीएल 2022 में अपनी जीत की हैट्रिक भी पूरी की है।