India Maharajas Vs Asia Lions

LLC 2023 का तीसरा मुकाबला इंडिया महाराजा (India Maharajas Vs Asia Lions) और एशिया लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. जवाब में इंडिया महाराजा की टीम ने 12.3 ओवर में 159 रन बनाकर यह मुकाबला 10 विकेटों से जीत लिया.

गंभीर-उथप्पा की जोड़ी ने दिलाई इंडिया महाराजा को जीत

आपको बता दें कि इस मुकाबले में गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा की जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया. 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा (India Maharajas Vs Asia Lions) की टीम के सलामी बल्लेबजों ने एशिया लायंस के गेंदबाजों को  विकेट के लिए तड़पाया.

Advertisment
Advertisment

एक ओर जहाँ गौतम गंभीर ने तूफानी अर्धशतक जड़ा तो दूसरी ओर रॉबिन उथप्पा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत की दहलीज़ पर ला खड़ा किया. गंभीर ने इस मुकाबले में 36 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाये जबकि उथप्पा ने 39 गेंदों में 88 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली.

दिलशान-थरंगा की तूफ़ानी पारी गई बेकार

टॉस हराकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी शाहिद अफ़रीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस की शुरुआत दमदार रही. तिलकरत्ने दिलशान ने जहां 27 गेंदों में 32 रन बनाए तो वहीं उपुल थरंगा ने 48 गेंदों में 68 रनों की आतिशी पारी खेल टीम को चुनौती पूर्ण लक्ष्य तक पहुँचाया. दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी पारी नहीं खेल सका.

टीम के हाईएस्ट रन स्कोरर मिस्बाह उल हक़ इंडिया महाराजा के ख़िलाफ़ शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. बता दें मिस्बाह ने लीग के पहले मुक़ाबले में ही इंडिया महाराजा के ख़िलाफ़ आतिशी पारी खेली थी.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer