IPL 2019: डेविड वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को दिया अपनी तूफानी पारी का श्रेय, जमकर बांधे तारीफों के पूल 1

आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में डेविड वार्नर के धुआंधार पारी के बदौलत सनराईजर्स को जीत मिली. इस मैच में वार्नर की अहम भूमिका रही. वार्नर ने 37 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली, इस मैच में वार्नर की धमाकेदार पारी से सनराइजर्स को इस सीजन की पहली जीत नसीब हुई.

IPL 2019: डेविड वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को दिया अपनी तूफानी पारी का श्रेय, जमकर बांधे तारीफों के पूल 2

Advertisment
Advertisment

वार्नर का धमाका और बन गए ऑरेंज कैप के हकदारः

वार्नर की धमाकेदार पारी ने उन्हें ऑरेंज कैप की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया .ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल 2019 में दो मैचों में दो अर्द्धशतक के साथ 154 रन बनाए.

पांच विकेट की जीत के बाद, वार्नर ने कहा कि ‘अद्भुत’ स्थानीय प्रशंसक उन्हें प्रेरित करते हैं. वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन की प्रशंसा की, जिन्होंने आरआर को 20 ओवरों में 198-2 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने के लिए सिर्फ 55 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए.

IPL 2019: डेविड वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को दिया अपनी तूफानी पारी का श्रेय, जमकर बांधे तारीफों के पूल 3

वार्नर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह 200 रन का ट्रैक था, क्योंकि इस तरह की पिच नहीं थी, जिस पर इतने रन बनाए जा सके. यह दिन वार्नर के लिए भी खास था

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को हिलाकर रख देने वाले बॉल टैंपरिंग कांड में शामिल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल का लंबा प्रतिबंध पूरा किया था. आईपीेएल की पहली जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.

स्थानीय़ प्रशंसकों ने किया प्रेरितः

मैच जीतने के बाद वार्नर ने कहा

एक चीज जो मुझे प्रेरित करती है वह है स्थानीय प्रशंसक, वे अद्भुत हैं. हम कोशिश करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं. संजू की एक गंभीर पारी और उसका पूरा श्रेय. संजू ने जिस तरह की पारी खेली वह वाकई में काबिलेतारीफ है.”

IPL 2019: डेविड वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को दिया अपनी तूफानी पारी का श्रेय, जमकर बांधे तारीफों के पूल 4

वार्नर, संजू की तारीफ़ में यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, कि

“उन्होंने अपने आपको समय दिया जिससे वह विकेट पर बेहतर कर सके, वास्तव में देखा जाए तो वह 200 रन का विकेट नहीं था. इसके बाजजूद इतने रन बने, इसका श्रेय संजू को जाता है, जिसने बुद्धिमत्ता के साथ खेल को आगे बढ़ाया.”

सनराईजर्स का अगला मैच अब राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा, जो अभी तक आईपीएल में पहली जीत की तलाश में है.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इस लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो तो प्लीज कमेंट करें.अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया है, तो कृपया अभी लाइक करे, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आप तक पहुंचा सके.