किंग्स इलेवन पंजाब को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की खल सकती थी कमी, लेकिन लोकेश राहुल ने ये कहकर बढ़ा दिया भरोसा 1
Royal Challengers Bangalore wicket keeper Lokesh Rahul(R) successfuly runs out Deepak Hooda of Sunrisers Hyderabad during the 2016 Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Sunrisers Hyderabad and Royal Challengers Bangalore at The Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad on April 30, 2016. ----IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE----- / AFP / NOAH SEELAM (Photo credit should read NOAH SEELAM/AFP/Getty Images)

आईपीएल में अब तक खिताब से दूर रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार खिताब पर कब्जा करने के लिए बेताब है। किंग्स इलेवन पंजाब की फ्रैंचाइजी ने अपने खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए एक जबरदस्त टीम तैयार की हैं। इस टीम में कई बड़े-बड़े नाम है, जो किंग्स इलेवन पंजाब को खिताब तक पहुंचाने का माद्दा रखते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की खल सकती थी कमी, लेकिन लोकेश राहुल ने ये कहकर बढ़ा दिया भरोसा 2

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब को खल सकती है स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की कमी

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपनी टीम में एक से एक दिग्गज बल्लेबाज को जगह दी, लेकिन एक मामले में वो चूक गए है. क्रिकेट के मैदान का सबसे महत्वपूर्ण विभाग विकेटकीपिंग… विकेटकीपिंग के लिए इस फ्रैंचाइजी ने कोई स्पेशलिस्ट शामिल नहीं किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की खल सकती थी कमी, लेकिन लोकेश राहुल ने ये कहकर बढ़ा दिया भरोसा 3

लोकेश राहुल कर्नाटक के लिए करते हैं कभी-कभी कीपिंग

Advertisment
Advertisment

ऐसे में अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को विकेटकीपर कम बैट्समैन लोकेश राहुल पर निर्भर रहना होगा कि वो विकेट के पीछे की जिम्मेदारी निभाए। लोकेश राहुल आमतौर पर विकेटकीपर नहीं हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए और कर्नाटक की टीम के लिए कभी-कभी विकेटकीपर की जिम्मेदारी को संभाला है।

किंग्स इलेवन पंजाब को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की खल सकती थी कमी, लेकिन लोकेश राहुल ने ये कहकर बढ़ा दिया भरोसा 4

विकेटकीपिंग को लेकर केएल राहुल ही राय

लेकिन लोकेश राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के लिए के विकेटकीपर की जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोकेश राहुल ने गुरूवार को स्पोर्ट्स स्टार से बातचीत की। इस दौरान केएल राहुल ने बताया कि

“अभी के लिए तो मैं जानता हूं कि मैं ही कीपिंग करूंगा। लेकिन आप कभी नहीं जानते कि खेल तेज है और आपको इसके लिए लचीला रहना होगा। परिस्थितियों के अनुसार कुछ बदलाव हो सकते है जैसे विकेट और दूसरी चीजे। तो आप वास्तव में ये नहीं बता सकते कि किस स्थिति के लिए कौन स्थायी होगा।”

किंग्स इलेवन पंजाब को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की खल सकती थी कमी, लेकिन लोकेश राहुल ने ये कहकर बढ़ा दिया भरोसा 5

इस चुनौती के लिए हैं तैयार

जैसा कि मैं एक नियमित कीपर नहीं हूं। ये शारीरिक कौशल के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। इसे आसान रखने के लिए आप कोशिश करे और इसे करने की आशा रखे।”

किंग्स इलेवन पंजाब को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की खल सकती थी कमी, लेकिन लोकेश राहुल ने ये कहकर बढ़ा दिया भरोसा 6

अक्षदीप नाथ हैं दूसरे विकेटकीपर

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उत्तरप्रदेश के अक्षदीपनाथ हैं। अक्षदीप को 1 करोड़ रूपये में खरीदा गया। अक्षदीप ने विकेटकीपिंग को लेकर कहा कि “अब मैं ट्रेनर के साथ और ज्यादा घंटे गुजार रहा हूं। आपको अलग-अलग मांसपेशियों की जरूरत होती है जिन्हें आपको उपयोग में लाना है। इसमें हर गेंद को देखने और ध्यान रखना शामिल है।”

“मैं जानता हूं कि केएल(राहुल) लंबे समय के लिए हैं वो एक अच्छे और असाधारण खिलाड़ी हैं। यहां पर ऐसा नहीं है कि पहला कौन है और दूसरा कौन? हम दोनों ही अपने राज्य के लिए विकेटकीपिंग करते हैं।”

किंग्स इलेवन पंजाब को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की खल सकती थी कमी, लेकिन लोकेश राहुल ने ये कहकर बढ़ा दिया भरोसा 7

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।