लंदन वनडे : मोर्गन, रूट की शतकीय साझेदारी से जीता इंग्लैंड 1

लंदन, 14 जून; कप्तान इयोन मोर्गन (69) और जोए रूट (50) की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में आस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य को हासिल कर तीन विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर मैदान पर उतरी आस्ट्रेलिया की पारी निर्धारित 50 ओवरों के पूरे होने से पहले ही 214 रनों पर सिमट गई। इस लक्ष्य को इंग्लैंड ने 44 ओवरों में 218 रन बनाकर हासिल कर लिया।

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत की खराब रही। 100 के स्कोर से पहले ही उसने ट्रेविस हेड (5), एरॉन फिंच (19), कप्तान टिम पेने (12), शॉन मार्श (24) और मार्कस स्टोइनिस (22) के रूप में अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया।

बॉल टेम्पिरिंग विवाद के कारण आलोचनाओं का सामना करने वाली आस्ट्रेलिया टीम के पास उसके अहम बल्लेबाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं थे।

पांच विकेट गंवा चुकी आस्ट्रेलिया की पारी को ग्लेन मैक्सवेल (62) और एश्टन असगर (40) ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने 84 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 174 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मैक्सवेल आउट हो गए। 193 के स्कोर पर असगर भी पवेलियन लौट गए।

इसके बाद, टीम की पारी पूरी तरह से बिखर गई। टीम के तीन अन्य बल्लेबाज मिशेल नेसेर (6), एंड्रयू टाई (19) और केन रिचर्डसन (1) ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और आस्ट्रेलिया की पारी 214 रनों पर समाप्त हो गई।

Advertisment
Advertisment

आस्ट्रेलिया की पारी को 214 रनों पर समेटने में इंग्लैंड के लिए मोइन अली और लियाम प्लंकट ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा, आदिल राशिद को दो और डेविड विले तथा मार्क वुड को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद, 38 के स्कोर तक टीम ने एलेक्स हेल्स (5) और जॉनी बेयरस्टॉ (28) के रूप में अपने दो और विकेट गंवा दिए।

यहां कप्तान मोर्गन और रूट ने टीम की पारी को संभाला। दोनों ने 115 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 153 के स्कोर पर मोर्गन पवेलियन लौट गए।

इंग्लैंड के खाते में 10 रन ही जुड़े थे कि रूट का साथ देने आए जोस बटलर (9) भी 163 के स्कोर पर चलते बने। इसी स्कोर पर आस्ट्रेलिया ने रूट का विकेट भी गिरा दिया।

इसके बाद, अली (17) ने डेविड विले (35) के साथ 34 रन जोड़े और टीम को 197 के स्कोर तक पहुंचाया। इस स्कोर पर अली आउट होकर पवेलियन लौट गए।

विले ने लक्ष्य हासिल करने के लिए जरूरी 17 रनों का लक्ष्य प्लंकट (3) के साथ मिलकर हासिल किया। दोनों ने 21 रन जोड़कर टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई। इंग्लैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए।

इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए बिली स्टानलेक, टाई और नेसेर ने दो-दो विकेट लिए, वहीं रिचर्डसन को एक सफलता हाथ लगी।

इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लेने वाले मोइन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।