इस ऐतिहासिक मैदान पर हो सकते है 2019 क्रिकेट विश्वकप के कुछ मुकाबले 1

साल 2019 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. क्रिकेट की सभी टीमों की निगाहें 2019 के विश्व कप पर टिकी हुई हैं. विश्व कप शुरू होने से पूर्व यह उम्मीद लगे जा रही हैं, कि लंदन के ओलम्पिक के स्टेडियम में 2019 वनडे विश्व कप के मुकाबलें हो सकते हैं. आपकों बता दे, कि फ़िलहाल क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने इसके लिए हरी झंडी नहीं दिखाई हैं, लेकिन यह भी कयास लगाये जा रहे हैं, कि आईसीसी बहुत जल्द लंदन के ओलम्पिक के मैदान को 2019 वनडे विश्व कप के मैचों के लिए अनुमति दे सकता हैं. युवराज सिंह की ऐतिहासिक पारी देखने के बाद रील लाइफ के धोनी ने कहा कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे 

ईएसपीएन की एक ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम जहाँ विश्व कप आयोजित किया जाने वाला हैं. उससे पहले एक ऐसे स्टेडियम की तलाश कर रही हैं, जिसमें कम से कम 60,000 से ज्यादा लोग एक साथ बैठकर क्रिकेट के मैच का लुत्फ़ उठा सके और आईसीसी को लंदन का यह ओलम्पिक का मैदान बहुत पसंद आ गया.

Advertisment
Advertisment

आपकों बता दे, कि 2019 के विश्व कप को लेकर सभी अंतिम फैसलें अगले महीने तक आ जायेगे. आईसीसी क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को बढ़ावा देने के लिए फैन ज़ोन के निर्माण कार्य पर भी विचार कर रही हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एलेन बॉर्डर ने बाँधे कोहली की तारीफों के पुल, ऑस्ट्रेलिया को दिया चेतावनी 

2019 के विश्व कप के सभी क्रिकेट बोर्ड अपनी अपनी टीमें बनाने में जुट चुके हैं. साल 2015 में जब एकदिवसीय विश्व कप आयोजित किया गया था, तब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में यह ख़िताब जीत कर अपने नाम किया था, जबकि भारतीय टीम ने साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की लाजवाब कप्तानी में यह बड़ा ख़िताब 28 वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद जीता था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.