दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स से मिली हार का जिम्मेदार सीधे तौर पर इन दो खिलाड़ियों को ठहराया 1

आईपीएल में आज हैदराबाद का सामना केकेआर से हुआ. केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आज टॉस जीता. उन्होने गेंदबाज़ी करना का फैसला किया. वही आज के मैच के लिए केकेआर ने शिवम मावी को टीम में शामिल किया. वही हैदराबाद की टीम में खलील और साहा को टीम में शामिल किया गया.

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment
दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स से मिली हार का जिम्मेदार सीधे तौर पर इन दो खिलाड़ियों को ठहराया 2
BCCI CREDIT

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम में आज हर बल्लेबाज़ ने अपना योगदान दिया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन साहा ने बनाए. उन्होंने 35 रन की पारी खेली. उनके अलावा राशिद खान ने भी अंत में 34 रन की उपयोगी पारी खेली. उनकी इस पारी की वजह से हैदराबाद ने एक बड़ा स्कोर बनाया. केकेआर के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किये.

राशिद के आगे ढेर हुए सब 

दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स से मिली हार का जिम्मेदार सीधे तौर पर इन दो खिलाड़ियों को ठहराया 3

175 रन के स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ लिन और नरेन ने सिर्फ 3.2 ओवर में ही 40 रन जोड़ दिए. नरेन के आउट होने एक बाद राणा और लिन ने टीम को संभाला.

Advertisment
Advertisment

इस दौरान उन्होंने 48 रन की साझेदारी की, लेकिन राणा के आउट होने के बाद की भी बल्लेबाज़ राशिद खान के आगे टिक नही सका और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 161 रन ही बना सकी.

निराश नज़र आए कार्तिक 

दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स से मिली हार का जिम्मेदार सीधे तौर पर इन दो खिलाड़ियों को ठहराया 2
BCCI CREDIT

मैच के बाद बात करते हुए कार्तिक ने कहा, कि

“ये हार पाचना टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल काम है. हमने पूरे सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन जब अप एक हार के साथ सत्र खत्म करते है, तो अच्छा नही रहता है. हमने हमेशा से ही चेस के दौरान अच्छा किया है, लेकिन कुछ ख़राब शॉट और रन आउट की वजह से आज मैच ही बदल गया.” 

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, कि

 “मुझे नितीश, उथप्पा में से किसी एक को मैच खत्म करना था. लेकिन यहाँ तक मैं ही मैच खत्म नही कर सका. ये मेरी गलती है. इस सत्र में हमारे लिए कुछ सकारात्मक पहलू भी रहें  है.युवा खिलाड़ियों ने अच्छा किया है. जोकि टीम के लिए अच्छा है.”