राजस्थान से मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर इन्हें ठहराया इस हार का जिम्मेदार 1

आईपीएल 11 में आज राजस्थान का मुकाबला दिल्ली से हुआ. जहाँ दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. वही राजस्थान की टीम ने भी आज दो साल बाद अपने घरेलू मैदान पर कदम रखा है.

राजस्थान के बल्लेबाजों ने दिखाया दम 

Advertisment
Advertisment

राजस्थान से मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर इन्हें ठहराया इस हार का जिम्मेदार 2

पहले बल्लेबाज़ी करते उतरी राजस्थान की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही. टीम के स्टार बल्लेबाज़ शोर्ट सिर्फ 6 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होनेके बाद स्टोक्स ने टीम को संभाला.इस दौरान स्टोक्स भी 16 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद सैमसन और रहाणे ने टीम को संभाला.

उन्होंने 62 रन की साझेदारी की. सैमसन इस दौरान 39 रन की पारी खेली. वही रहाणे ने 43 रन की पारी.राजस्थान ने 18 ओवर में 153 रन बनाए है थे. हालाँकि बाद में बारिश की वजह से ये मैच रुक गया था, जिस वजह से दिल्ली को 71 रन का लक्ष्य मिला था.

दिल्ली के बल्लेबाज़ हुए फेल 

Advertisment
Advertisment

राजस्थान से मिली हार के बाद गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर इन्हें ठहराया इस हार का जिम्मेदार 3

बारिश की वजह से दिल्लीकी टीम को 6 ओवर में 71 रन बनाने का लक्ष्य मिला था,लेकिन दिल्ली कोा की भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाया और पूरी टीम 6 ओवर में सिर्फ 60 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए पन्त ने 20, मैक्सवेल ने 17 और मोरिस ने 17 रन की पारी खेली. वही मुनरो डक पर आउट हो गए. ‘

बारिश को बताया जिम्मेदार 

मैच के बाद  मीडिया से बात करते हुए गौती ने कहा कि

“हम इस मैच में काफी हद तक थे, ये विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छा था. उन्होंने 18 ओवर में 150 रन बना लिए थे. हमे लगा था कि हम 170 रन चेस कर लेंगे, लेकिन बाद में ओस की वजह से हमे काफी दिक्कत हो रही थी.

6 ओवर में 71 रन बनाने में काफी मुश्किल काम है. हमे मैच में भी सिर्फ दो ओवर ही पॉवरप्ले के लिए मिले थे. ऐसे में अगर ये मैच 20 ओवर का होता तो शायद परिणाम कुछ और होता.”