T20I क्रिकेट विश्व क्रिकेट का सबसे छोटा और काफी मनोरंजक फॉर्मेट है। T20I क्रिकेट में हमेशा ही आतिशबाजियां और खूब सारे रन देखने को मिलते हैं। मगर इसी फॉर्मेट में कई बार ऐसा भी हुआ है जब एक टीम बहुत कम रन बना सकी।
ज्यादातर टीमें अपने निर्धारित 20 ओवर खेलने के बाद अक्सर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल होती हैं, मगर कई बार ऐसा भी हुआ है, जब टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम हो जाती है, तो आइए आज आपको चार ऐसे मौकों के बारे में बताते हैं जब टीमें अपने पूरे 20 ओवर खेल कर भी उन्होंने सबसे कम रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
4 – आयरलैंड 85/8 ( बनाम वेस्टइंडीज 2014 )
2014 में आयरलैंड के वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे T20I मैच के दौरान आयरलैंड, वेस्टइंडीज द्वारा सेट किये गए मात्र 97 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए केवल 85 रन ही बना पाई और T20I में चौथे सबसे काम स्कोर के रिकॉर्ड को अपने नाम किया।
मैच के दौरान वेस्ट इंडीज टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 96 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक स्कोर आंद्रे फ्लेचर द्वारा बनाये गए केवल 19 रन रहा। टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड अपने निर्धारित 20 ओवरों में केवल 85 रन ही बना पाई और आयरलैंड की ओर से सर्वाधिक स्कोर विलसन द्वारा बनाये गए 35 रन रहा।