CT 2017: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टॉप 5 टीम 1

एक जून से इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 का आगाज होगा. आईसीसी चैंपियंस ट्राफी(मिनी वर्ल्डकप) ख़िताब पर अपना कब्ज़ा करने के लिए सभी 8 टीमों ने अपनी कमर कस ली है और कड़ी तैयारियों में जुट गई हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2017 के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं.  मुंबई इंडियन्स की धमाकेदार जीत के बाद युवराज सिंह से माइकल क्लार्क तक सभी ने बांधे कर्ण शर्मा के तारीफों के पूल

इस वर्ष टूर्नामेंट में एकदिवसीय रैंकिंग की टॉप 8 टीम ही हिस्सा लेगी, इससे पहले इस टूर्नामेंट में कई एसोसिएट टीम भी खेलते हुई दिखाई दी है, जिसके कारण कई टूर्नामेंट में कई लो स्कोर भी देखने को मिले हैं.

Advertisment
Advertisment

इस लेख में हम आईसीसी चैंपियंस ट्राफी इतिहास के 5 सबसे कम स्कोर के बारे में जानेगे:- 

5) नीदरलैंड्स- 86 विरुद्ध श्रीलंका (2002)

Image result for NETHERLAND V SRILANKA CHAMPIONS TROPHY

16 सितम्बर 2002 को आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलोंबो में श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच मैच खेला गया. मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया, जिसके बाद श्रीलंका ने मर्वन अट्टापट्टू(101) के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 292 रन बनायें.  OMG!! मैच से ठीक पहले महिला खिलाड़ी से सबसे सामने उतरवाये गए कपड़े, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

Advertisment
Advertisment

जवाब में, नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही और महज 4 रनों पर 3 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए. इसके बाद टिम डे लीडे और रेइनौट स्चोलटे ने 41 रनों की साझेदारी बनाई. टिम डे लीडे और रेइनौट स्चोलटे के आउट होने के बाद नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 86 रनों पर ढेर हो गयी. नीदरलैंड्स की ओर टिम डे लीडे ने सर्वाधिक 31 रन बनाये, जबकि श्रीलंका की और मुरलीधरन ने 15 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. श्रीलंका ने मैच 206 रनों से जीता.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.