IPL 2022: मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी केएल राहुल पर मंडराया बैन होने का खतरा, बाकी खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना 1

IPL 2022: आईपीएल के 37वें मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 36 रनों से मात दी और टूर्नामेंट की पांचवी जीत दर्ज की. हालांकि इस बड़ी जीत के बाद भी लखनऊ टीम को एक बड़ा झटका लगा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले के बाद बीसीसीआई और आईपीएल आयोजकों ने लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों पर निर्धारित समय से कम ओवर फेंकने (स्‍लो ओवर रेट) को लेकर जुर्माना लगाया है.

पहले भी लग चुका है कप्तान पर जुर्माना

IPL 2022: मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी केएल राहुल पर मंडराया बैन होने का खतरा, बाकी खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना 2

Advertisment
Advertisment

केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम पर पहले भी  मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही 26वें मैच में जुर्माना लगाया था. इस मैच में राहुल पर स्‍लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. हालांकि पहली बार ऐसा करने के लिए कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन 37वें मुकाबले में दोबारा ऐसा करने पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर राहुल पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

केएल राहुल पर मंडराया बैन होने का खतरा

IPL 2022: मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी केएल राहुल पर मंडराया बैन होने का खतरा, बाकी खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना 3

मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले के बाद कप्तान केएल राहुल पर 24 लाख, जबकि प्लेइंग इलेवन में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर 6-6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया है. इस सीजन दूसरी बार जुर्माना लगने के बाद अब लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर बैन होने का खतरा भी मंडरा रहा है. बता दें कि मुंबई के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 103 रनों की शानदार पारी खेली. इसकी बदौलत ही लखनऊ की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल हो सकी.