PBKS vs LSG: केएल राहुल ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर लपका कैच, अपने जिगरी दोस्त को दिखाया पवेलियन का रास्ता 1

IPL 2022 का 42वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 20 रनो से जीत कर प्वाइंट्स टेबल में भी एक पायदान ऊपर चढ़ चुकी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने पंजाब किंग्स के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा जिसके बदले में पंजाब किंग्स महज 133 रन ही बनाने में कामयाब हो पायी। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने एक जबरदस्त कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया।

राहुल ने जबरदस्त तरीके से पकड़ा कैच

PBKS vs LSG: केएल राहुल ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर लपका कैच, अपने जिगरी दोस्त को दिखाया पवेलियन का रास्ता 2

Advertisment
Advertisment

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी के दौरान कप्तान मयंक अग्रवाल तेजी से रन बना रहे थे जो कि LSG के लिए चिंता का विषय बनती जा रही थी। मयंक अग्रवाल को रोकने का जिम्मा LSG के कप्तान के एल राहुल ने लिया और हैतरअंगेज कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दरअसल यह घटना पंजाब किंग्स की पारी के 5वें ओवर की है जब शिखर धवन LSG के गेंदबाजो के सामने संघर्ष कर रहे थे तब कप्तान मयंक अग्रवाल तेजी से रन बनाते नजर आये। उन्होंने 17 गेंदों में 2 छक्को और 2 चौको की मदद से 25 रन बना दिये थे। मयंक को आउट करना LSG के लिए काफी अहम हो चुका था। इसी बीच उन्होंने चमीरा की गेंद पर एक करारा चौका जड़ने की कोशिश किये और मिड ऑफ की तरफ शॉट खेल बैठे। मयंक के इस शॉट पर उनके पुराने साथी और LSG के कप्तान के एल राहुल ने अपनी फिटनेस का नजारा पेश करते हुए लंबी छलांग लगाकर कैच लपक लिया। जिसे देखकर मैदान में उपस्थित सभी लोग हैरान रह गये।

https://twitter.com/VaishnaviS45/status/1520080497929441281?s=20&t=3BV1MH_AIDxlmA0ov_tT5w

मयंक और राहुल है जिगरी दोस्त

PBKS vs LSG: केएल राहुल ने सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर लपका कैच, अपने जिगरी दोस्त को दिखाया पवेलियन का रास्ता 3

Advertisment
Advertisment

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के एल राहुल काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं। दोनों ही पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर रह चुके हैं लेकिन इस सीजन के पहले ही के एल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने साथ जोड़ लिया और अब राहुल LSG की कप्तानी कर रहे हैं और इन्हीं की कप्तानी में LSG ने अबतक अपने 9में से 6 मुकाबलों में जीत हासिल करके 12 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर आ चुकी है। वहीं के एल राहुल भी इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस 374 रनों के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।