ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आउट दिए जाने के बाद शाकिब अल हसन ने अंपायर को ही लेकर कह दी ये बड़ी बात 1
BIRMINGHAM, UNITED KINGDOM - MAY 27: Shakib Al Hasan of Bangladesh reacts during the ICC Champions Trophy Warm-up match between Bangladesh and Pakistan at Edgbaston on May 27, 2017 in Birmingham, England. (Photo by Harry Trump - IDI/IDI via Getty Images)

चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवा मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया. लगातार बारिश की वजह से इस मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए गए. महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली के चैरिटी डिनर में किया उस गेंदबाज़ का खुलासा, जिससे उन्हें लगता था सबसे ज्यादा डर

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तज़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.3 ओवर में 182 रन रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए आसान लक्ष्य था लेकिन एक बार फिर से कंगारू टीम की किस्मत खराब निकली 16 ओवर बल्लेबाजी के बाद लगातार बारिश होती रही और इसकी वजह से मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म घोषित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए थे. इस मैच के रद्द होने से बांग्लादेश को बहुत फायदा हुआ और इस बात को बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी माना.

Advertisment
Advertisment

मैच रद्द होने के कारण शाकिब ने अपनी टीम को माना भाग्यशाली    

बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम सोमवार 5 जून को ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द हो जाने की वजह से भाग्यशाली रही. उन्होंने कहा है कि इस मैच के रद्द होने की वजह से उनकी टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का एक और मौका है.

ये कहा मैच रद्द होने को लेकर शाकिब ने

Ireland v Bangladesh - One Day International : News Photo

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने मैच रद्द होने को लेकर कहा “मैं अपनी टीम को भाग्यशाली समझता हूँ कि कल का मैच के रद्द होने के कारण हमारी टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिला है. ऑस्टेलिया के लिए जरुर यह थोड़ा दुखदाई होगा. मगर हमारे लिए यह नतीजा बहुत ही अच्छा था. क्योंकि इस नतीजे की बदोलत ही हमें अपने आप को साबित करने का एक और मौका मिला है. अब हम इस मिले मौके को किसी भी कीमत में नहीं गवाना चाहते है “पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, लेकिन इस बात पर बरक़रार रखी चुप्पी

अपने को एलबीडबल्यू दिए जाने पर कहा 

India v Bangladesh - ICC Champions Trophy Warm-up : News Photo

बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने को एल पि डब्लू दिए जाने पर कहा “मुझे नाइजल लॉन्ग का निर्णय कुछ समझ नहीं आया. मैं क्रीज के इतने आगे बड़ा था. फिर भी  नाइजल लॉन्ग ने मुझे आउट करार दिया था. मैं उनके इस फैसले से थोड़ा हैरान था. इसलिए मैंने तुरंत डीआरएस लिया. मगर हैरानी की बात तब और ज्यादा रही जब तीसरे अंपायर ने भी मुझे आउट दिया. अब मैं चाहता हूँ जैसा मुझे इस मैच में आउट दिया गया भविष्य में भी ऐसा क्रिकेट में आउट दिया जाए.”

बांग्लादेश का अगला मैच न्यूजीलैंड से

बांग्लादेश का अब अगला मैच 9 जून को न्यूजीलैंड से खेला जायेगा. अगर बांग्लादेश इस मैच को जीत जाती है तो जरुर सेमीफाइनल में पहुच सकती है.  हाल ही में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराया था.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul