जब कोहली की टीम के इस खिलाड़ी पर लगा था रेप और छेड़छाड़ का आरोप,पूरा क्रिकेट जगत हो गया था शर्मसार 1

आईपीएल 2012 में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ल्यूक पोमर्सबैच को कथित रूप से भारतीय-अमेरिकी महिला से छेड़छाड़ करने और गंभीर रूप से अपने मंगेतर को मारने के लिए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद क्रिकेट जगत काफी शर्मसार हुआ था। इसके साथ ही विराट कोहली जैसी बहुत बड़ी टीम को भी काफी शर्मसार होना पड़ा था।

जब कोहली की टीम के इस खिलाड़ी पर लगा था रेप और छेड़छाड़ का आरोप,पूरा क्रिकेट जगत हो गया था शर्मसार 2

Advertisment
Advertisment

33 वर्षीय पोमर्सबैच के आचरण ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक विजय माल्या ने उस बल्लेबाज को निलंबित करने को कहा था, जिन्होंने उस 2012 सीज़न में एक भी मैच नहीं खेला था, लेकिन इसके बाद साल 2013 में ये आईपीएल में खेले थे, किन्तु इसके बाद इन्हें वापस मौका नहीं मिल पाया था।

आखिर क्या हुआ था

दरअसल आपको बता दें साल 2012 के आईपीएल में डेनियल विटोरी की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी रह चुके ल्यूक पोमर्सबैच पर एक भारतीय-अमेरिकी महिला ने ये आरोप लगाये थे कि उन्होंने उनके साथ छेड़छाड़ की इसके कारण पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज करना पड़ा।

जब कोहली की टीम के इस खिलाड़ी पर लगा था रेप और छेड़छाड़ का आरोप,पूरा क्रिकेट जगत हो गया था शर्मसार 3

Advertisment
Advertisment

वहीं इसके बाद पुलिस ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पांच सितारा होटल में भारतीय-अमेरिकी महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था इस कारण उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा था।

कैसा रहा है इनका क्रिकेटिंग कैरियर

अगर हम ल्यूक पोमर्सबैच के बारे में बात करने तो इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने कैरियर की शुरुआत साल 2008 में की थी इसके बाद ये आखिरी बार आईपीएल में साल 2013 के सीजन में खेले थे। इस दौरान इन्होंने 17 मैच खेले थे जिसमें 27.45 की औसत से 302 रन बनाये थे जिसमें इनके नाम एकमात्र अर्धशतक भी था जो इन्होंने पहले ही आईपीएल में नाबाद 79 रनों के रूप में बनाया था।

जब कोहली की टीम के इस खिलाड़ी पर लगा था रेप और छेड़छाड़ का आरोप,पूरा क्रिकेट जगत हो गया था शर्मसार 4

वहीं इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एकमात्र टी20 मैच के बाद में कोई भी मैच नहीं खेला था तो घरेलू क्रिकेट में 39 प्रथम श्रेणी और 37 लिस्ट ए मैच खेले थे जिनमें क्रमशः 2785 और 666 रन बनाये थे। इन्होंने आखिरी बार कोई मैच 2014 में खेला है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।