ल्यूक राइट

आज के समय में आईपीएल खेलने का सपना हर विदेशी खिलाड़ी का होता है. पहले भी स्थिति इससे कुछ अलग नहीं नजर आती थी. इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ल्यूक राइट ने आईपीएल के शुरुआत सीजन से जुड़ी घटना के बारें में बताया है. जब खुद दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें मुंबई इंडियंस से खेलने के लिए कहा तो उन्हें वो मजाक लग रहा था.

ल्यूक राइट को आईपीएल खेलने का ऑफर दिया था सचिन तेंदुलकर ने

ल्यूक राइट

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को ही कहा जाता है. जहाँ पर खेलने का मौका मिलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. आईपीएल के पहले सीजन के दौरान इंग्लैंड के ल्यूक राइट को ये मौका मिला था. विजडन द्वारा आयोजित पॉडकास्ट के पहले एपिसोड में ल्यूक राइट ने उस घटना का खुलासा किया है. उस पॉडकास्ट में राइट ने कहा कि

” मुझे याद आ रहा है जब मुझे आईपीएल को मिस करना पड़ा था. उस समय मुझे वो बात बिलकुल मजाक लगी थी. सचिन तेंदुलकर ने मुझे आईपीएल के शुरुआती सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का ऑफर दिया था और उस समय मुझे लगा की कोई मुझे परेशान करने का प्रयास कर रहा है. मुझे याद है की हमने उसके बारें में ईसीबी से बात भी की थी.”

ईसीबी ने मना किया था उस समय ल्यूक राइट को

"मुझे मजाक लगा था" ल्यूक राईट ने बताया जब सचिन ने दिया था मुंबई इंडियंस से खेलने का निमंत्रण 1

पहले आईपीएल को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का नजरिया बहुत अलग हुआ करता था. जो अब बहुत बदल गया है. ईसीबी द्वारा उस ऑफर को मना करवाने की बात पर ल्यूक राइट ने कहा कि

” उस समय मैंने और रवि बोपारा दोनों ने यही सोचा था की यदि हमें आईपीएल खेलना हैं तो फिर इंग्लैंड के लिए ज्यादा मैच खेलने के बारें में छोड़ना पड़ेगा. इसलिए हमने ऐसा नहीं किया. जबकि अब आप देख रहे हो की इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी अब वहां जाने को तैयार नजर आते हैं. मुझे नहीं लगता है की फिर उन्होंने ड्रेसिंग रूम साझा करने का भी उदाहारण दिया होगा. उस समय सचिन के साथ ऐसे करने का मौका होता.”

बाद में आईपीएल खेला था ल्यूक ने

ल्यूक राइट

आईपीएल में ल्यूक राइट ने बाद में खेला था. जब उन्होंने 2012-13 में सहारा पुणे वारियर्स का हिस्सा बनाया गया था. जहाँ पर उन्होंने 6 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने मात्र 106 रन ही बनाये थे. इंग्लैंड की टीम के लिए ल्यूक राइट ने 50 एकदिवसीय और 51 टी20 मैच खेला था. हालाँकि घरेलू क्रिकेट वो बहुत लंबे समय तक खेलते हुए नजर आये थे.

Advertisment
Advertisment