इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने किया अश्विन-जडेजा का मजाक बताया नाथन लायन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर 1
CHITTAGONG, BANGLADESH - SEPTEMBER 07: Nathan Lyon of Australia celebrates after taking the wicket of Taijul Islam of Bangladesh during day four of the Second Test match between Bangladesh and Australia at Zahur Ahmed Chowdhury Stadium on September 7, 2017 in Chittagong, Bangladesh. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन को दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर होने का तमगा हासिल हुआ है. नाथन लायन को यह तमगा जॉन डेविसन ने दिया है. उनके मुताबिक़, नाथन लायन से रैंकिंग में भले ही तीन स्पिनर्स ऊपर हों लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता. नाथन दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं.

2017 में नाथन ने लिए हैं इतने विकेट-

Advertisment
Advertisment

Lyon is the best spinner in the world - John Davison

नाथन लायन 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक कुल 57 विकेट अपने नाम किए हैं. नाथन ने हाल ही में दो एशेज के दो टेस्ट मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं. वह एशेज के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन  कर उभरे हैं. नाथन लायन ऑस्ट्रेलियाई टीम के तब भी सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जब टीम ने भारत और बांग्लादेश का दौरा किया था.

अश्विन, जड़ेजा को डेविडसन ने नकारा-

Lyon is the best spinner in the world - John Davison

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम के मेंटर डेविडसन ने पर्थ में पत्रकारों से कहा, नाथन लायन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. उन्होंने कहा, यह खिलाड़ी इस तमगे का बिल्कुल हकदार है. उन्होंने कहा, कि मुझे पता है कि रैंकिंग में नाथन से ऊपर तीन उपमहाद्वीपीय खिलाड़ी हैं. लेकिन उन गेंदबाजों ने 50 प्रतिशत से अधिक गेंदबाजी वहां की है जहां पर स्पिन के अनुकूल पिचें होती हैं. गौरतलब है कि नाथन लायन की वर्ल्ड रैंकिंग 9 वें स्थान पर हैं, जबकि भारतीय स्पिनर रवीन्द्र जड़ेजा और रवि चंद्रन आश्विन क्रमशः 3 और 4 स्थान पर हैं. वहीं श्री लंकाई स्पिनर रंगना हेराथ 5वें स्थान पर हैं.

नाथन के आंकड़े उनकी गेंदबाजी से ज्यादा खराब-

Lyon is the best spinner in the world - John Davison

डेविडसन ने कहा, “नाथन ने 2011 में जब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी की है तब से वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं.”

उन्होंने कहा, 12 महीने पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका दौरे में वह कठिन दौर से गुजरे. उन्होंने कहा, उस दौरान उनकी गेंदबाजी उतनी खराब नहीं थी जितनी कि उनके गेंदबाजी आंकड़े खराब प्रदर्शित हो रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड टीम से एशेज के पहले दो  टेस्ट मैच जीत चुकी है. जबकि तीसरा मैच पर्थ में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का फाइनल मैच वाका की पिच पर होगा, यह पिच अपनी बाउंस और तेजी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है. डेविडसन ने कहा, नाथन की गेंदें वाका के लिए सबसे बेहतर हैं,

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...