पहले डे नाइट टेस्ट के दूसरे ही दिन एक बार फिर डीआरएस को लेकर सवाल उठने लगे| ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के आउट और नॉट आउट के बीच डिसीजन रिव्यू सिस्टम एक बार फिर सुर्खियों में आगया है| अंपायर के निर्णय ऐसे थे कि भारतीय स्पिनर अश्विन भी मैदान में कूद पड़े|

शून्य रन बनाकर खेल रहे लियोन टी के ठीक बाद पहला मैच खेल रहे स्पिनर मिचेल सैंतनर की गेंद पर स्वीप करने गए और गेंद ने बल्ले को छूते हुए स्लिप में कैच ले लिए गए| इसके बाद कीवी खिलाड़ियों में विकेट गिरने का जोश था लेकिन भारतीय अंपायर एस. रवि इससे संतुष्ट नहीं थे| कॉल थर्ड अंपायर की हुई और थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्ले देखने के बाद बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया|

Advertisment
Advertisment

थर्ड अंपयार LBW के लिए भी गए और कैच अपील के लिए भी लेकिन उन्हें ना आवाज सुनाई दी और ना ही हॉक आई के जरिए बल्ले पर बना स्पॉट ही दिखा| उन्होंने मैदानी अंपायर से कहा कि उन्हें साफ तौर पर पता नहीं चल रहा है इसलिए आउट नहीं दे सकते| लियोन जो पवेलियन की ओर जा रहे थे वापस मैदान पर आए और पीटर नेविल के साथ 74 रन की साझेदारी निभाई|

अंपयार के फैसले को देखते हुए भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी ट्वटिर पर आए| अश्विन भी इस रेफरल से वाकिफ नहीं दिखे और कहा कि तकनीक का इस्तेमाल एक अलग बात और उनके हिसाब से चलना अलग बात है|

 पहले डे नाईट टेस्ट में ही डीआरएस आया विवाद में 1

देखें ट्विटर के माध्यम से अंपायर के बारे किसने क्या कहा……………………….

Advertisment
Advertisment

 

पहले डे नाईट टेस्ट में ही डीआरएस आया विवाद में 2

 

 

 

 

 

पहले डे नाईट टेस्ट में ही डीआरएस आया विवाद में 3

 

 
 
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...