रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है। टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी जा रही है। वहीं, टीम के आईसीसी टुर्नामेंट में हार को लेकर चिंतन भी किया जा रहा है। तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली से सीमित ओवर की कप्तानी वापस लेकर टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपनी पर बहस छिड़ी है। वहीं, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी रोहित के समर्थन में उतर गए हैं।

विश्वकप के बाद  कप्तानी पर हो सकता है फैसला

"रोहित शर्मा को कप्तान बना देने से फायदे में रहेंगे विराट कोहली" दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दिया सलाह 1

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल टीम के अंदर रेड और वाइट बॉल के लिए अलग-अलग कप्तान बनाये जाने का समर्थन किया है। मदन लाल का मानना है कि रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर फार्मेट में कप्तानी दिए जाने से विराट कोहली पर दबाव कम हो जाएगा। वैसे भी टीम इंडिया को विराट की कप्तानी में अब तक किसी आइसीसी इवेंट जीतने में सफल नहीं हो सकी है। ऐसे में आइसीसी टी20 विश्वकप के बाद तीनों फार्मेट में उनको कप्तान बनाए रखने पर फैसला हो सकता है।

रोहित की कप्तानी से फायदे में भारत

"रोहित शर्मा को कप्तान बना देने से फायदे में रहेंगे विराट कोहली" दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दिया सलाह 2

इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने कहा,

“यह एक अच्छा विकल्प होगा। हम लोग फिलहाल बेहतर स्थिति में हैं। हम लोग भाग्यशाली हैं कि हमारे पास रोहित हैं और जब भी विराट कोहली को लगे कि वह एक या दो प्रारूप में ध्यान लगाना चाहते हैं तो उस वक्त रोहित आ सकते हैं और उनके पास काफी अनुभव है। मुझे लगता है कि इससे भारत को फायदा मिलेगा।”

बल्लेबाजी पर कोहली का होगा फोकस

"रोहित शर्मा को कप्तान बना देने से फायदे में रहेंगे विराट कोहली" दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने दिया सलाह 3

Advertisment
Advertisment

मदन लाल ने आगे कहा,

“मैंने पढ़ा है कि कोहली शायद वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ेंगे क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहते हैं जो अच्छी योजना है। मुझे नहीं पता यह महज अफवाह है या क्या है, लेकिन विभाजित कप्तानी की योजना भारत को फायदा पहुंचाएगी। यह निर्भर करता है कि कोहली फिलहाल क्या सोच रहे हैं। भारत एक टीम के रूप में अच्छा कर रही है और यह हमने हाल ही में इंग्लैंड में देखा है।”