Ind vs wi Madan Lal getting surprised to see bhuvneshwar Kumar name in t20 team

फरवरी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके लिए बुधवार को ही बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम से जहां भुवनेश्वर कुमार की छुट्टी हुई है तो वहीं, टी20 टीम में उनका नाम बरकरार है। अब इसी मामले पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले मदनलाल ?

Madan Lal

Advertisment
Advertisment

मदनलाल (Madan Lal) ने कहा,

“वनडे टीम से भुवनेश्वर कुमार को बाहर करके चयनकर्ताओं ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है क्योंकि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे लेकिन मुझे इसको लेकर हैरानी है कि उनका नाम टी20 टीम में क्यों है? मेरे हिसाब से चयनकर्ताओं ने उन्हें नया जीवन दान दिया है। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे। अगर आपको मौका मिला है तो फिर आपको अच्छा प्रदर्शन भी करना होगा।”

चयनकर्ताओं का निर्णय बिल्कुल सही

IND vs WI: madan lal on Bhuvneshwar Kumar

मदनलाल (Madan Lal) ने आगे कहा,

“अगर कोई खिलाड़ी मैच विनर नहीं है तो चयनकर्ता आवेश खान जैसे खिलाड़ियों को चुन सकते थे क्योंकि उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया है। वो एक प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को मौका देकर भी सही निर्णय लिया है। अब यह उनपर निर्भर करता है कि वो आगे किस तरह का खेल दिखाते हैं।”

रवि बिश्नोई पर क्या बोले मदन लाल

madan lal on Ravi Bishnoi

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही रवि बिश्नोई पर बात करते हुए, मदनलाल (Madan Lal) ने कहा,

“टीम में आपका चयन तब होता है जब आपने वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है। रवि बिश्नोई के लिए यह शुरुआत होने जा रही है। उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं। वो बहुत ही अच्छे गेंदबाज हैं। आईपीएल में मैने उन्हें खेलते हुए देखा है। उनकी गेंद टर्न भी करती है और स्टीड भी लेती है। वो एक बेहतरीन फिल्डर भी है। हमे युवा खिलाड़ियों को मौका देने की जरूरत है और लगातार अंतराल पर एक या दो ऐसे युवाओं को सामने लाते रहना चाहिए।”