रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प 1

क्रिकेट का बाजार इन दिनों केवल एक ही बात को लेकर गर्म हैं, कि आखिर कौन होगा वह शख्स जो विश्व की सबसे ताकतवर क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया जायेंगा. जब से अनिल कुंबले ने कोच के पद से इस्तीफा दिया हैं, तब से क्रिकेट के गलियारों में केवल भारतीय क्रिकेट की ही बात सुनने को मिलती हैं. सभी के यह जानने के लिए उत्सुक हैं, कि आखिर कौन होगा वह खुशनसीब, जो बनेंगा भारतीय क्रिकेट टीम का नया बॉस. तृषा कृष्णन के अलावा इन 2 बॉलीवुड अभिनेत्रियों को सुनसान आईलैंड पर डेट पर ले जाना चाहते है रविचन्द्र अश्विन

रवि शास्त्री ने किया आवेदन 

Advertisment
Advertisment
रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प 2
pc: google

सोमवार, 27 जून को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन भर दिया हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि रवि शास्त्री को बहुत पहले से ही मुख्य कोच के पद का सबसे प्रबल और मजबूत दावेदार माना जा रहा हैं.

यही नहीं रवि शास्त्री भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के भी पसंदीदा माने जाते हैं और रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के डायरेक्टर थे, तब टीम के सभी खिलाड़ी उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे. कई खिलाड़ियों ने, तो अपनी अच्छी फॉर्म का श्रेय भी रवि शास्त्री को ही दिया था.  पत्नी ने किया खुलासा, कप्तानी के समय राहुल द्रविड़ के साथ हुआ था कुछ ऐसा कि तोड़ दी थी ड्रेसिंग रूम की कुर्सी

पिछले साल भी बनाने वाले थे कोच 

रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प 3
pc: google

आप सभी को याद दिला दे, कि पिछले साल 2016 के दौरान भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया का आयोजन किया था. जहाँ रवि शास्त्री के साथ साथ अनेक पूर्व खिलाड़ियों ने आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया था और उस समय भी रवि शास्त्री को मुख्य कोच के पद का सबसे प्रबल दावेदार माना गया था, लेकिन बाद में ऐसी अफवाह उड़ी की टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली नहीं चाहते की रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच बने और इसी कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया गया और अनिल कुंबले टीम के नये मुख्य कोच बना दिए गये.

Advertisment
Advertisment

मदन लाल ने दी सफाई 

रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प 4
photo by : google

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ मदन लाल ने बड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, कि ”पिछले साल रवि शास्त्री भारतीय टीम के कोच नहीं बनाये जा सके, उसके लिए सौरव गांगुली को दोषी ठहराना गलत हैं. सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्षमण भी सलाहकार समिति के सदस्य थे और उनमे किसी ने भी अनिल कुंबले के नाम को मना नहीं किया.”    दंग करने वाली है चीयरलीडर्स को आईपीएल में होने वाली आमदनी

रवि नहीं हुए थे मौजूद 

रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प 5
Photo by: Getty Images)

आप सभी को बता दे, कि पिछले साल जब सलाहकार समिति मुख्य कोच के पद के लिए इंटरव्यू ले रही थी, उस समय रवि शास्त्री अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियाँ मना रहे थे और उन्होंने अपने इंटरव्यू भी एक वीडियो कॉल के जरिये दिया था. जिस बात से कफा होकर सौरव गांगुली ने रवि शास्त्री का इंटरव्यू लेने से मना कर दिया था और उनका इंटरव्यू बीच में छोड़कर ही बाहर आ गये थे. तभी से रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के रिश्तों के बीच में कड़वाहट आनी शुरू हो गई और दोनों एक दूसरे को लेकर मीडिया के सामने लगातार बयानबाजी करने से भी नहीं चुकते थे.   वीडियो: पाकिस्तानी समर्थक हुए सौरव गांगुली के फैन, लन्दन की सड़को पर पाकिस्तानी झंडे से साफ़ किया दादा की कार

देखते हैं अब कौन मरता हैं बाजी 

रवि शास्त्री के कोच पद के लिए आवेदन करने के बाद गांगुली-कुंबले विवाद पर बोले मदन लाल, कहा कोच बनते देखना होगा दिलचस्प 6
pc: google

पूर्व तेज गेंदबाज़ मदन लाल ने एक ट्वीट कर कहा, कि ‘‘ख़ैर अब यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेंगा, कि इस साल सलाहकार समिति किसी को नया मुख्य कोच नियुक्त करती हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.