विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, 'टीम बनाना है मुश्किल, बर्बाद करना आसान' 1

भारतीय क्रिकेट में इस समय सबसे बड़ी खबर विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाना बन गई है। विराट कोहली को पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तानी सौंप दी गई। कोहली खुद वनडे कप्तानी से नहीं हटना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई ने ये बड़ा कदम उठा दिया।

विराट कोहली को कप्तानी से हटाने को लेकर मदन लाल की प्रतिक्रिया

विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के बाद तो एक बड़ी चर्चा ने जन्म ले लिया है। जिसमें इसे लेकर कई दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जहां कुछ तो कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला सही मान रहे हैं, तो कुछ इसे गलत करार दे रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, 'टीम बनाना है मुश्किल, बर्बाद करना आसान' 2

इसी बात को लेकर अब विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल का बयान सामने आया है। मदन लाल ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के फैसले को पूरी तरह से गलत करार दिया है।

अच्छे नतीजों के बाद भी कप्तानी से हटाना समझ से परे

मदन लाल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए कहा कि

“मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं की इस बारे में क्या सोच थी लेकिन अगर कोहली अच्छे नतीजे दे रहे थे तो उन्हें जिम्मेदारी नहीं देने का फैसला क्यों किया गया?”

विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, 'टीम बनाना है मुश्किल, बर्बाद करना आसान' 3

Advertisment
Advertisment

“मैं समझ सकता हूं कि उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी क्योंकि बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है।  इसलिए वो बाकी 2 फॉर्मेट पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं। “

एक टीम बनाना मुश्किल, बर्बाद करना है आसान

भारतीय टीम के इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आगे कहा कि

“लेकिन आप अगर कामयाब हैं और उसके बाद भी आपको हटाया जाता है तो ये चुभता है। मुझे लगता था कि कोहली 2023 वर्ल्ड कप तक टीम के कप्तान रहेंगे। एक टीम बनाना बहुत मुश्किल है लेकिन उसे आसानी से बर्बाद किया जा सकता है।”

विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने को लेकर पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान, 'टीम बनाना है मुश्किल, बर्बाद करना आसान' 4

“जब कोहली टेस्ट टीम के कप्तान थे तो महेंद्र सिंह धोनी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे। कोहली ने दो साल से अधिक समय तक ऐसा किया।”