पाकिस्तान
pc; google

भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नहीं है। अब बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2020 आयोजित कराने को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं। पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने तो साफ तौर पर बोर्ड पर आरोप लगाया की उन्होंने टी20 विश्व कप व एशिया कप अपने दबाव में स्थगित करवा दिए ताकि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कर सके। अब मदन लाल ने इन बयानों पर टिप्पणी की है।

जलन के कारण देते हैं ऐसे बयान

मदन लाल

Advertisment
Advertisment

जब से आईसीसी टी20 विश्व कप व एशिया कप स्थगित हुआ है। तभी से पाकिस्तानी क्रिकेटर्स द्वारा बीसीसीआई पर उंगली उठाई जा ही है। शोएब अख्तर ने तो साफ शब्दों में कह दिया की बीसीसीआई ने अपनी पावर का इस्तेमाल कर इन इवेंट्स को स्थगित करवाया है। लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने इन टिप्पणियों का जवाब दिया। मदन लाल ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा,

‘बहुत से पाकिस्‍तानी क्रिकेटर्स कुछ बोलने से पहले कुछ सोचते नहीं है। वो कैसे दावा कर सकते हैं कि भारत ने विश्‍व कप रद्द कराया है?’

कई लोगों का मानना था कि इस साल आईपीएल या फिर टी20 विश्‍व कप में से कुछ आयोजित किया जा सकता है। मगर बीसीसीआई ने सुनिश्चित किया कि आईपीएल आयोजित करा सके।

स्पॉन्सरशिप व कोरोना है इवेंट स्थगित होने का कारण

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। दुनियाभर में लाखों लोग इस संक्रमण में फंसकर अपनी जान गंवा चुके हैं। अब 56 वर्षीय मदन लाल ने कहा टी20 विश्व कप के स्थगित होने के पीछे के कारण के बारे में बात करते हुए कहा,

‘सबसे पहले तो कोविड-19 से घिरे रहे और टी20 विश्‍व कप अलग तरह का टूर्नामेंट हैं। दर्शकों की कमी और स्‍पॉन्‍सरशिप मामलों के चलते आईसीसी व क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने इसे रद्द करने का फैसला किया, जो कि अच्‍छा फैसला है। आईपीएल होने जा रहा है। हमने पहले ही आईपीएल को सितंबर-अक्‍टूबर में आयोजित कराने के बारे में सोचा था, जो कि उपलब्‍ध तारीखों पर निर्भर करता। तो हमने उसी हिसाब से आईपीएल आयोजित कराने की योजना बनाई थी।’

जलन से भरे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

मदन लाल

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020 का आयोजन एशिया कप व टी20 विश्व के स्थगित होने से खाली हुई विंडो में किया जा रहा है। एशिया कप सितंबर में आयोजित होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, इसलिए इसके स्थगित होने पर पाकिस्तान के खिलाड़ी काफी खफा हैं। मदन लाल ने आगे कहा,

‘जी हां, एशिया कप होने की संभावना बन सकती थी। मगर पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों के बयान जलन से भरे हैं। उन्‍हें सोचना चाहिए कि हम अपने रिश्‍ते कैसे सुधार सकते हैं ताकि क्रिकेट खेलना जारी रहे। मगर हमेशा कोई न कोई खिलाड़ी सामने आता है और कुछ अजीब बात बोल जाता है, जिसके बाद चीजें बिगड़ जाती हैं।’