कोच बनने के बाद टीम के लिए टी-20 में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखेंगे महेला जयवर्धने 1

महेला जयवर्धने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ को कौन नहीं जानता. महेला जयवर्धने को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास लिए डेढ़ साल से ऊपर हो गये हैं, लेकिन आज भी यह लगता हैं कि महेला श्रीलंका के लिए खेल रहे हैं.

महेला एक बहुत ही बढ़िया बल्लेबाज़ थे. दुनिया भर में उनके बहुत से प्रशंसक आज भी मौजूद हैं. ऐसे ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और बढ़िया खबर आ रही हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : महेला जयवर्धने ने आईपीएल में मिली नई भूमिका पर दिया बड़ा बयान

खबर यह हैं, कि महेला जयवर्धने जल्द ही वापस क्रिकेट के मैदान पर आपकों अपनी बल्लेबाज़ी से खुश करते दिखाई देंगे. दरअसल महेला बहुत जल्द न्यूजीलैंड में आयोजित मकडोनाल्ड सुपर स्मश टी-20 क्रिकेट लीग में सेंट्रल स्टेज के लिए खेलते हुए नज़र आयेंगे.

जयवर्धने ने पिछले साल भी इस लीग में अपने बल्ले का जौहर दिखाया था. तब महेला ने इसी टीम के लिए केवल 4 पारियों में 62.25 की औसत के साथ 249 रन बनाये थे.

सेंट्रल स्टेज टीम के चीफ डी वेट ने इस बात पर मोहर लगाते हुए कहा, कि-

Advertisment
Advertisment

”महेला जयवर्धने एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. महेला की मौजूदगी मात्र से ही सभी खिलाड़ी जोश से लबरेज हो जाते हैं. उनके टीम के साथ रहने से युवा खिलाड़ी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मैं उनको टीम के लिए वापस खेलते हुए देखने को बेकरार हूँ.”

श्रीलंका की टीम के मुख्य स्तंभ रहे महेला जयवर्धने अभी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट के लिए खेल रहे हैं. अब उनके जल्दी न्यूजीलैंड रवाना होने की उम्मीद की जा रही हैं.

यह भी पढ़े : आईपीएल 2017 : मुंबई इंडियन्स को मिला नया कोच, छोड़ा पोटिंग का साथ

अभी पिछले हफ्ते की 18 तारीख को आईपीएल में भी महेला को मुंबई इंडियन्स की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था. महेला जयवर्धने को मुंबई की मै रिकी पोटिंग के स्थान पर टीम का हेड कोच बनाया गया हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.