मुंबई इंडियन्स के नए कोच महेला जयवर्धने ने टीम से जुड़ते ही बाकी 7 टीमो को दी खुली चुनौती 1

इस बार आईपीएल के लिए मुंबई इंडियन्स ने अपने मुख्य कोच जान राईट की जगह श्रीलंका के बेहतरीन बल्लेबाज महेला जयवर्धने को इस बार अपने टीम का कोच का बनाया है 39 वर्षीय इस बल्लेबाज ने विश्व में कई जगह पर टी20 लीग खेली है महेला ने वर्ष 2014-15 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.मुंबई इंडियंस की टीम ने महेला जयवर्धने के साथ शुरू किया अभ्यास

अभी हाल में ही खत्म हुई पाकिस्तान सुपर लीग में भी महेला ने खेला था इसके अलावा न्यूजीलैंड में भी सुपर स्मैश टी20 लीग मे टीम का हिस्सा रहे थे इस पर महेला ने कहा कि “आप पूरी दुनिया में टी20 का हिस्सा रहते है और इससे आपको इस खेल के बारे में बहुत कुछ समझने कों मिलता है”

Advertisment
Advertisment

महेला ने मुंबई की टीम के कोचिंग करने पर बोला कि “आईपीएल खिताब की दो बार इस विजेता टीम की कोचिंग करना बहुत ही मजेदार अनुभव है क्योंकि आप अलग तरह की मानसिकता वाले खिलाड़ियों से रूबरू होते है और जो किसी भी कोच के लिए एक चेलेन्ज होता है.”

महेला ने आगे कहा कि “मै दुनिया भर में अनेक खिलाड़ियों की मदद की है लेकिन एक कोच के रूप में मेरे लिए एक अलग ही अनुभव है आईपीएल में मेरे पास इस समय एक अच्छा कोचिंग स्टाफ मेरे साथ है जिससे मुझे बहुत मदद मिल रही है.महेला जयवर्धने ने प्रसंशक द्वारा महिला कहने पर खोया आपा, दिया सोशल मिडिया पर करारा जवाब

मुंबई के खिलाड़ियों कों क्या गुरु मन्त्र देने पर महेला ने बोला कि “मै खिलाड़ियों कों बिना किसी दबाव के उन्हें उनका स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कह रहा हूँ, क्योंकि वों अपनी पूरी ताकत के साथ खेल सके और टीम के लिए उपयोगी साबित हो सके”

महेला ने मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कहा कि “रोहित एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक अच्छे कप्तान भी है और उन्होंने इस बात कों कई बार साबित भी किया है और जब रोहित अपनी पूरी लय में होते है तो उन्हें रोक पाना नामुमकिन सा हो जाता है और कोलकाता में तो अबकी  बार मै उनकी बल्लेबाजी का मज़ा मैदान के बाहर रह कर लूँगा “महेला जयवर्धने ने आईपीएल में मिली नई भूमिका पर दिया बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment