श्री लंका क्रिकेट बोर्ड के सिस्टम पर महेला जयवर्धने को नही विश्वास, कह दी यह बड़ी बात 1

श्री लंका क्रिकेट टीम इन दिनों मुसीबत भरी परिस्थितियों से गुजर रही है. टीम जीत के लिए हरसंभव प्रयास तो कर रही है, मगर जीत हासिल करना श्री लंका के लिए आसान होता नज़र नही आ रहा है.

श्री लंका टीम जीत तक पहुंच सके इसके लिए श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से संपर्क साधा, लेकिन यहां से भी बोर्ड को निराशा ही हाँथ लगी है. बल्कि इसके बदले में जो जवाब मिला है, उसने उल्टा बोर्ड पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

श्री लंका क्रिकेट बोर्ड ने श्री लंका टीम की किस्मत बदलने के लिए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा से सलाह समित के लिए संपर्क किया था. इस पर पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने ने इस अनुरोध को यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि उन्हें श्री लंका बोर्ड के सिस्टम पर विश्वास ही नही है.

महेला जयवर्धने के जवाब ने बोर्ड को किया निराश 

श्री लंका क्रिकेट बोर्ड के सिस्टम पर महेला जयवर्धने को नही विश्वास, कह दी यह बड़ी बात 2

पिछले वर्ष भारत के साथ खेली गयी वनडे और टेस्ट सीरीज में श्री लंका का सफाया हो गया था. जबकि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भी वनडे सीरीज श्री लंका ने गंवा दी थी. वहीं चैंपियन ट्रॉफी में भी श्री लंका की  हालत काफी ख़राब रही.

Advertisment
Advertisment

पिछले वर्ष जयवर्धने एक बोर्ड के एक पैनल में शामिल किए गए थे. इस दौरान जयवर्धने की एक सलाह को दरकिनार कर दिया गया था. इसी से आहत जयवर्धने से जब बोर्ड ने सलाह समित में आने के लिए अनुरोध किया तो जयवर्धने ने ट्वीट करते हुए कहा

”मुझे सिस्टम में कोई विश्वास नही है. अगर कोई समय खरीदना चाहता तो कृपया हमारा इस्तेमाल ना करें.”

श्री लंका क्रिकेट बोर्ड के सिस्टम पर महेला जयवर्धने को नही विश्वास, कह दी यह बड़ी बात 3

इसके साथ ही जयवर्धने का कहना है कि वह नही चाहते हैं कि उन्हें फिर से उसी अनुभव का सामना करना पड़ा जैसा पिछली वर्ष हुआ था. हालांकि अभी इस पर श्री लंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नही आयी है.