INDvsNZ: चौथे वनडे में हार के बाद टीम मैनेजमेंट देगा अंतिम मैच में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को जगह! 1

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में करारी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 92 रन ही बनाई पाई। कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी नहीं खेल पाया। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे। कोहली ने जहाँ आराम लिया है वहीं धोनी चोट से उभर रहे हैं।

टीम को खली धोनी की कमी

INDvsNZ: चौथे वनडे में हार के बाद टीम मैनेजमेंट देगा अंतिम मैच में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को जगह! 2

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 330 से मैच वनडे मैच खेले हैं। यही वजह है कि आज के मैच में भारतीय टीम को धोनी की काफी कमी महसूस हुई।

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मांशपेशियों में खिंचाव है और इसी वजह से वह तीसरा मैच भी नहीं खेल पाए थे। चौथे मैच से पहले उन्होंने नेट प्रैक्टिस तो की लेकिन आज मैच में वह नहीं खेले।

अंतिम मैच में कर सकते हैं वापसी

INDvsNZ: चौथे वनडे में हार के बाद टीम मैनेजमेंट देगा अंतिम मैच में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को जगह! 3

महेंद्र सिंह धोनी सीरीज के अंतिम मैच में वापसी कर सकते हैं। यह मैच 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जायेगा। इस मैच को भारतीय टीम किसी भी तरह अपने नाम कर टी-20 सीरीज में जीत के साथ जाना चाहेगी।

Advertisment
Advertisment

धोनी की वापसी से टीम का मध्यक्रम मजबूत होगा। उनमें पारी संभालने की जबरदस्त काबिलियत है और वह कई मौकों पर इसे दिखा चुके हैं। अंतिम मैच में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है।

2019 में धोनी का शानदार फॉर्म

INDvsNZ: चौथे वनडे में हार के बाद टीम मैनेजमेंट देगा अंतिम मैच में इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को जगह! 4

महेंद्र सिंह धोनी के करियर में सबसे खराब साल 2018 माना जा सकता है। पूरे साल में उन्होंने भारत के लिए 20 वनडे मैच खेले लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला।

इस साल मामला बिलकुल उलट है। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में तीन अर्धशतक बनाये और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी मिला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दूसरे मैच में उन्होंने 33 गेंद में 48 रनों की पारी खेली थी।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।