फिटनेस के मामले में धोनी ने अपने से 12 साल छोटे खिलाड़ी को किया ढेर, वीडियो देख कर हर कोई रह गया दंग 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 39 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस का आज भी कोई जवाब नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी ने न केवल बेहतरीन कप्तानी की बल्कि हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर भी वह सजग रहे. बीसीसीआई (BCCI) ने महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और धोनी ने एक 100 मीटर की रेस (100 metre race) में भाग लिया और इस रेस में कौन जीता आइए आपको बताते हैं.

धोनी के आगे ढेर हुए पांड्या

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में अपने ऑफिशयल ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)100 मीटर की रेस कर रहे हैं. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपने से 12 साल छोटे हार्दिक पंड्या से ज्यादा फिट और फुर्तीले नजर आ रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

उन्होंने 100 मीटर की रेस में हार्दिक पंड्या को हरा दिया.बता दें कि ये वीडियो 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत से पहले का है, जिसमें धोनी ने पंड्या के साथ एक दौड़ में भाग लिया था.ये वीडिया पहले भी काफी वायरल हुआ था.

आईपीएल में फिर दिखेगा धोनी का जलवा

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2021 मई में स्थगित होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी अगली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण के दौरान एक्शन में दिखाई देंगे. भारत के पूर्व कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान हैं और येलो आर्मी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे.

उनकी टीम इस सीजन बेहतरी फॉर्म में है और प्वाइंट्स टेबल में 7 में से 5 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

Advertisment
Advertisment

आज भी हैं धोनी बिल्कुल फिट

महेंद्र सिंह धोनी

 

महेंद्र सिंह धोनी का हार्दिक पांड्या को रेस में हराते हुए ये वीडियो भले ही चार साल पुराना हो, लेकिन माही की फिटनेस आज भी वैसी ही है. विकेट के पीछे धोनी की नजर बहुत पैनी रहती है. पलक झपकते ही कम वो बल्लेबाजी की स्टंपिंग कर देते हैं उसे पता ही नहीं चलता.

महेंद्र सिंह धोनी 39 साल के हो गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये उनका आखरी आईपीएल हो सकता है. साल 2020 में 15 अगस्त के दिन धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.