महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की क्रिकेट से सन्यास लेने की तैयारी, 300 करोड़ खर्च कर करने जा रहे ये काम 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी इस समय कैरियर के ऐसे मोड़ से गुजर रहे हैं. जहां उनको अपने आप को रोज साबित करना होगा. भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने स्पष्ट रूप से कहा है, कि किसी भी खिलाड़ी कों केवल इस लिए टीम में नही लिया जाएगा कि वह सीनियर है. खिलाड़ी यदि प्रदर्शन करेगा तो वह टीम में रहेगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रिटायरमेंट की तैयारी कर ली है. क्रिकेट के बाद नए बिजनेस पर काम भी शुरू कर दिया है.

खर्च करेंगे 300 करोंड़ रूपए-

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की क्रिकेट से सन्यास लेने की तैयारी, 300 करोड़ खर्च कर करने जा रहे ये काम 2

खबर के अनुसार धोनी अपने गृहनगर रांची में एक फाइव स्टार होटल खोलने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों धोनी की कंपनी ‘रीति ट्रेवल एवं टिकटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ ने यहां फाइव स्टार होटल खोलने का निर्णय लिया था. जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है, होटल निर्माण में करीब तीन सौ करोड़ रुपए का खर्च आने का अनुमान लगाया गया है.

देंगे 500 लोगों को नौकरी-

महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की क्रिकेट से सन्यास लेने की तैयारी, 300 करोड़ खर्च कर करने जा रहे ये काम 3

Advertisment
Advertisment

होटल के लिए धोनी की कंपनी रीति ट्रेवल एवं टिकटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ ने धुर्वा में ज्यूडिशियल अकादमी के पास करीब पांच एकड़ जमीन चुनी है. वर्तमान में ये जमीन पर्यटन विभाग के पास है. अब सरकार को तय करना है कि वह यह जमीन देगी या नहीं.

हालांकि, यह जमीन सरकार धोनी की कंपनी कों दे सकती है, जानकारी के लिए बता दें कि धोनी झारखंड मोमेंटम के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. पूर्व कप्तान धोनी खुद झारखंड में हुए ग्लोबल निवेश समिति में शामिल हुए थे. धोनी के इस होटल में करीब पांच सौ लोगों को नौकरी मिलने की बात कही गई है.

पूरी तरह बिज़नस में उतरने को तैयार धोनी-

महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की क्रिकेट से सन्यास लेने की तैयारी, 300 करोड़ खर्च कर करने जा रहे ये काम 4

 

धोनी पूरी तरह से बिजनेस में उतरने को तैयार हैं. धोनी की कपंनी के प्रमोटर अरुण पांडे ने कहा, “जमीन आवंटित होते ही होटल का काम शुरू कर दिया जाएगा. मामला अभी सरकार के पास अधर में लटका है. हम स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स वियर फैक्ट्री भी खोलने की योजना बना रहे हैं.”

आपको बता दें कि धोनी ने हाल के दिनों में रांची के न्यूक्लिअस मॉल में एक स्पोर्ट्स स्टोर का उद्घाटन किया था. जिसमें धोनी ब्रांड अंबेस्डर के साथ स्टोर के पार्टनर भी हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...