विडियो : 39.3 ओवर में धोनी की इस गलती के कारण भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना 1
Bangladesh's Mushfiqur Rahim (R) plays a shot as India's MS Dhoni keeps wicket during the ICC Champions Trophy semi-final cricket match between India and Bangladesh at Edgbaston in Birmingham on June 15, 2017. / AFP PHOTO / PAUL ELLIS / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read PAUL ELLIS/AFP/Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिग चैंपियन भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम विराट की कप्तानी में सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने के इरादें के साथ उतरी वहीं बांग्लादेश की टीम भी भारत को चौंकाने का इरादा लिए हुए थी। पाकिस्तान के साथ रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बनाने को दोनों ही टीमें बेताब थी।बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही कर दी थी सौरव गांगुली ने यह बड़ी भविष्यवाणी, जो हुई सच साबित

विडियो : 39.3 ओवर में धोनी की इस गलती के कारण भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना 2
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

धोनी ने बांग्लादेश को दिए पेनल्टी के रूप में पांच रन

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। बांग्लादेश की पारी के 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की एक छोटी सी चूक ने बांग्लादेश की पारी में पांच रन पेनल्टी के रूप में दे दिए। हुआं यूं कि बांग्लादेश की पारी के 40वां ओवर रविचन्द्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। आर अश्विन के इस ओवर की तीसरी गेंद को मेहमुदुल्लाह ने इस गेंद को स्वीप कर फाइन लैग की दिशा में खेल दिया। वहां पर मौजुद युवराज सिंह ने गेंद सीधे धोनी के हाथों में थ्रो की। धोनी पहले सा ही अपना ग्लव्ज निकालकर तैयार थे। युवी के थ्रो पर धोनी ने अपने ही अंदाज में बिना देखे विकेट पर मारने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधी उनके ग्लव्ज पर जा लगी। और अंपायरों ने बांग्लादेश को पेनल्टी के तौर पर पांच रन दिए।

https://twitter.com/bhklty/status/875325132667068417

धोनी की इस गलती के नाराज दिखे कप्तान कोहली

धोनी के बेवजह इस तरह रन देने से बारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी धोनी से नाराजगी जतायी। धोनी वैसे तो इस तरह गेंद को थ्रो करने में काफी महारथ हासिल कर चुके हैं लेकिन आज पहली बार धोनी से इस तरह की गलती देखी गई है।सेमीफाइनल से पहले भुवी और जडेजा के साथ ये तस्वीर शेयर कर भावुक हुए कप्तान विराट कोहली

Advertisment
Advertisment
विडियो : 39.3 ओवर में धोनी की इस गलती के कारण भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

खराब शुरूआत के बाद रहीम-तमीम ने संभाला 

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बड़े मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के कप्तान विराट कोहली के पहल् बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकारते हुए बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की। बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उनके दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे तमीम इकबाल और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफीकुर रहीम ने अपनी टीम को संभाल लिया।

विडियो : 39.3 ओवर में धोनी की इस गलती के कारण भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES