भारत के दिग्गज और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोलकाता के बिजनेस मैन संजीव गोयेंका, जो RPG संजीव गोयेंका ग्रुप के चेयरमैन और मालिक है ने आईपीएल में नई टीम खरीदने में रूचि दिखाया है.

सूत्रों की माने तो भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मामले को लेकर कुछ प्रसिद्ध बिजनेस मैन से रांची में मिले, जिसमे मित्तल, स्टील कम्पनी, और विडियोकॉन सहित कुछ कम्पनियों के मालिको से मुलाकात किया, लेकिन संजीव गोयेंका ने इस मामले में रूचि दिखाया है, और वो धोनी के साथ मिलकर नई टीम खरीद सकते है.

Advertisment
Advertisment

 

पूर्व भारतीय कप्तान और फूटबाल टीम एटलेटिको डी कोलकाता के मालिक सौरव गांगुली ने संजीव से आईपीएल में नई टीम खरीदने का आग्रह किया, जो कोल्कता के अलावा किसी अन्य शहर के नाम से होगी, क्यूंकि कोलकाता की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स पहले से ही बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान और रेड चिली एंटरटेनमेंट के साथ बिजनेसमैन जय मेहता जो प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेत्री जुही चावला के पति है उनके द्वारा संचालित है.

सूत्रों की माने तो इस टीम के लिए इंदौर, कानपुर या फिर अहमदाबाद घरेलू मैदान हो सकता है, टीम का चयन 9 नवम्बर से शुरू हो जायेगा, जबकि 4 दिसम्बर के पहले इस पर फैसला ले लिया जायेगा, इस दौड़ में 9 शहरों की टीम शामिल है, आईपीएल की गवर्निंग काउन्सिल ने इन दो नई टीमों के लिए 40 करोड़ बेस प्राइज रखा है, जिसके टेंडर की प्रकिया पूरी हो चुकी है, 8 दिसम्बर को इन टीमों की नीलामी की जायेगी.