ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे 'महेंद्र सिंह धोनी' 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच रांची में खेला जाना है. भारतीय टीम पहले ही इस सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. तीसरा मैच जीतकर ये टीम सीरीज में विजयी होना चाहेगी. रांची भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का घर है. वो अपने गृह नगर में खेलते नजर आएंगे.

विश्व कप से पहले भारतीय टीम की ये आखिरी सीरीज है. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होंगे.

Advertisment
Advertisment

रांची में हो सकता है धोनी का आखिरी मैच!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे 'महेंद्र सिंह धोनी' 2

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएश  ने अपने स्टार क्रिकेटर के नाम पर पवेलियन का नामकरण भी कर दिया है. हालांकि, धोनी ने अपने नाम पर बने इस ‘एमएस धोनी पवेलियन’ का उद्घाटन करने से यह कहकर मना कर दिया कि क्या कोई व्यक्ति अपने ही घर में उद्घाटन करता है. अब धोनी के रांची के प्रशंसक उम्मीद कर रहे होंगे कि उनका स्टार क्रिकेटर शुक्रवार को एक बेहतरीन पारी खेलेगा.

भारतीय टीम का ये स्टार खिलाड़ी इस मैदान पर सिर्फ तीन मैच खेला है. कल वो इस मैदान पर चौथा मैच खेलेंगे. इस मैदान पर धोनी ने एक बार भी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इन्होने अब तक इस मैदान पर एक अर्धशतक भी नहीं बनाया है.

23 दिसंबर 2004 को किया था डेब्यू 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे 'महेंद्र सिंह धोनी' 3

Advertisment
Advertisment

37 साल महेंद्र सिंह धोनी ने 23 दिसंबर 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था महज तीन साल के अंदर ही वह भारतीय टीम के कप्तान बन गए. धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप को जीता था.

आईसीसी के तीन बड़े खिताब अपने नाम किए हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे 'महेंद्र सिंह धोनी' 4

धोनी दुनिया के ऐसे अकेले कप्तान है जिन्होंने आईसीसी के तीन बड़े खिताब अपने नाम किए हैं.  ख़बरों की माने तो इस 37 साल के खिलाड़ी का विश्व कप आखिरी हो सकता है. इसके बाद कहीं वो क्रिकेट को अलविदा कह दें. भारत इस मैच के बाद कब रांची में खेलेगा. इसकी भी कोई जानकारी नहीं है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.