युवराज और डिविलियर्स समेत यह खिलाड़ी भी जल्द वनडे क्रिकेट में लगा सकता है यह खास दोहरा शतक 1

अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अटूट रिकॉर्ड कायम किये हैं। विश्व क्रिकेट में सबसे पहले टेस्ट मैच खेला जाता था और इसके बाद वनडे मैच का जन्म हुआ और इसके बाद टी-20 फोर्मेट की शुरुआत हुई। इन तीनों फोर्मेट में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाने का अटूट रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी तरह कई और भी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर बात वनडे क्रिकेट में 200 से ज्यादा छक्के लगाने की करें तो इस सूची में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी ही है। हालांकि इनके अलावा और खिलाड़ी हैं, जो 200 छक्के पूरे करने वाले हैं।

एबी डीविलियर्स –

Advertisment
Advertisment
युवराज और डिविलियर्स समेत यह खिलाड़ी भी जल्द वनडे क्रिकेट में लगा सकता है यह खास दोहरा शतक 2
Source- Getty Images

दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान एबी डीविलियर्स दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। एबी ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौत अफ्रीकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। डीविलियर्स ने अब तक कुल 222 अंर्तराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इन मैचों में कुल 194 छक्के लगाए हैं। यानि की उनके 200 छक्के पूरे होने में महज 6 छक्के कम हैं, जो कि आने वाले मैचों में लग सकते हैं। डीविलियर्स ने बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी में यह टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पायी थी। महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के ये दिग्गज भी हुआ माही का मुरीद, दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब

युवराज सिंह –

युवराज और डिविलियर्स समेत यह खिलाड़ी भी जल्द वनडे क्रिकेट में लगा सकता है यह खास दोहरा शतक 3
Source- Google

टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ महेन्द्र सिंह धोनी ही हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा छक्के वनडे मैचों में मारे हैं। धोनी के बाद अब युवराज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हो सके हैं। दरअसल युवराज ने हाल ही में 300 से ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अब तक कुल 303 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 155 छक्के लगा चुके हैं। लिहाजा 45 छक्के मारते ही वो 200 वनडे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जायेंगे।  हैदराबाद के खिलाफ धोनी की शानदार बल्लेबाज़ी के बाद, इमरान ताहिर ने दी आईपीएल में बाकी सभी टीमों को कड़ी चेतावनी

ओएन मॉर्गन –

Advertisment
Advertisment
युवराज और डिविलियर्स समेत यह खिलाड़ी भी जल्द वनडे क्रिकेट में लगा सकता है यह खास दोहरा शतक 4
Source- Getty images

इंग्लैंड टीम के वनडे फोर्मेट के कप्तान ओएन मॉर्गन की प्रतिभा किसी छिपी नहीं है। उन्होंने इंग्लैंड की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। मॉर्गेन ने वनडे मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक कुल 185 मैच खेले हैं, जिनमें 149 छक्के लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 11 शतक भी जड़े हैं। मॉर्गन को इंग्लैंड का सफल कप्तान मान सकते हैं, क्यों कि अब तक उनका बतौर कप्तान अच्छा रिकॉर्ड रहा है।