भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी का पुनर्जन्म हुआ है: केविन पीटरसन 1

भारतीय टीम के खिलाड़ी विश्व कप से पहले आईपीएल में खेल रहे थे.  इस बार फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ. मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ मुंबई चौथी बार आईपीएल की विजेता बनी. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरे सीजन खराब रही है. महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है.

भारतीय टीम के लिए अच्छी बात

भारतीय टीम

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलने जा रही है. भारत के उपरी क्रम की बल्लेबाजी शानदार है. टीम के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन मौजूद हैं, लेकिन मध्यक्रम में धोनी का होना वो भी इस शानदार फॉर्म के साथ, टीम को बहुत मजबूती प्रदान करेगा. वहीं इनके बाद आने वाले बल्लेबाज हार्दिक पांड्या भी इस आईपीएल जमकर बरसे हैं.

इस बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए कुछ कहा है. उन्होंने भारत के इस पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ की है. आइए बताते हैं पीटरसन ने इस खिलाड़ी के लिए क्या कहा है.

केविन पीटरसन ने कही धोनी के लिए बड़ी बात 

भारतीय टीम

 

Advertisment
Advertisment

“उनकी शांति उन्हें शानदार खेलने की क्षमता देती है. उनके सामने क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यह किस स्थिति में है.

“ये अच्छी बात है उनको पता है कब तेजी से रन बनाना है और कब आराम से खेलना है”

“इस साल आईपीएल के बारे में सबसे अच्छी बात की धोनी की  बल्लेबाजी का पुनर्जन्म था, उन्होंने अपने सामने सभी गेंदबाजी आक्रमणों  से प्रहार किया है “

धोनी अपने आखिरी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे

भारतीय टीम

भारत आखिरी बार विश्व कप इसी खिलाड़ी की कप्तानी में जीत पाया था. धोनी अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे हैं. ऐसे में पूरी भारतीय टीम यही चाहेगी इस खिलाड़ी को विश्व कप जीतकर शानदार विदाई दी जाए. धोनी भी अपने आखिरी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.