रिद्धिमान साहा ने धोनी के लिए कह दी ऐसी बात जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल 1

महेंद्र सिंह धोनी का विकेट के पीछे भी कोई जवाब नहीं हैं. उन्होंने टेस्ट में 256 कैच और 38 स्टंपिंग की हैं. वहीं उन्होंने वनडे में 321 कैच और 123 स्टंपिंग की हैं. टी-20 क्रिकेट में भी उन्होंने 57 कैच और 34 स्टंपिंग की है.

धोनी के आसपास भी नहीं ठहरते अन्य विकेटकीपर

रिद्धिमान साहा ने धोनी के लिए कह दी ऐसी बात जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल 2

Advertisment
Advertisment

एक तरफ धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 17266 रन बनाए हुए हैं. वहीं भारत का अन्य कोई भी विकेटकीपर अपने 4000 अंतरराष्ट्रीय रन भी नहीं बना पाया हैं. धोनी के बाद अगर किसी विकेटकीपर ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं, तो वह दिनेश कार्तिक है, लेकिन उनके भी रन 4000 से कम ही है.

जब माही भाई फ्री होते हैं, तो वे कंप्यूटर गेम खेलना पसंद करते

रिद्धिमान साहा ने धोनी के लिए कह दी ऐसी बात जीता 130 करोड़ भारतीयों का दिल 3

भारतीय टीम के टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो द्वारा आयोजित एक वीडियोकास्ट में दीप दास गुप्ता से कहा, “जब माही भाई फ्री होते हैं, तो वे कंप्यूटर गेम खेलना पसंद करते हैं, इसलिए मैं उन्हें अक्सर परेशान नहीं करता, लेकिन मैं हमारे अभ्यास सत्र के दौरान उनसे बात करता था.

मैंने धोनी के साथ भी काफी बातचीत की थी, जब मैं एक हिस्सा था. तीन साल जब मैं चेन्नई में था, तो मैंने उनसे विभिन्न चीजों के बारे में बात की, जिसमें बल्लेबाजी करना और खुद को अलग-अलग परिस्थितियों में रखना शामिल है.”

Advertisment
Advertisment

दूसरों की तुलना में अधिक स्वाभाविक विकेटकीपर

धोनी

रिद्धिमान साहा ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “मैंने उनसे विकेटकीपिंग के बारे में भी बात की, मैंने हमेशा महसूस किया कि धोनी दूसरों की तुलना में अधिक स्वाभाविक विकेटकीपर थे. मैंने माही भाई से बात करके अपनी विकेटकीपिंग में बहुत फायदा उठाया.”

बता दें, कि महेंद्र सिंह धोनी के टीम इंडिया में होने के चलते रिद्धिमान साहा का लिमिटेड ओवर करियर कुछ ख़ास नहीं रह पाया. हालांकि धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्हें लगातार भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिला.

 

 

View this post on Instagram

 

Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul