फॉर्म में लौटे माही, 2011 विश्वकप के फाइनल के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले दिखा माही का फेवरेट शॉट 1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने जबरदस्त खेल के प्रदर्शन पर अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में जो ख्याति पायी है,शायद ही अन्य कोई क्रिकेटर हो। उनके द्वारा लगाए जानें वाले हलिकाप्टर शाॅट और गगनचुम्बी छक्के के लाखों क्रिेकेट प्रशंसक जबदस्त दीवाने हैं। अपने बल्लेबजी और विकेट कीपिंग में खास हुनर रखने के चलते उनका नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की श्रेणी में सर्वोपरी है।

वानखेड़े में बहा रही कोहली एंड कम्पनी जमकर पसीना

Advertisment
Advertisment

Image result for indian cricket team MATCH PRACTICE

 

आपकों बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम को मेहमान न्यूजीलैण्ड क्रिकेट टीम के साथ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच 45,000 दर्शकों की क्षमता वाला मुम्बई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 22 अक्टूबर को खेले जानें वाले इस पहले वनडे मैच को लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी इसी मैदान पर कड़ा अभ्यास करते हुए दिखायी दिए, जिसमें भारतीय टीम के फिनिशर कहे जानें वाले पू्र्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी भी शामिल है।

 

Advertisment
Advertisment

माही के हेलिकाॅप्टर शाॅट का वीडियो आया सामनें

 

https://www.instagram.com/p/BaeAx3zD63f/

टीम इण्डिया के आफिशियल इंस्टाग्राम से धोनी की बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियों शेयर की गयी, जिसमें वह वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ खेले जानें वाले पहले वनडे मैच के पहले अभ्यास करते हुए दिखायी दे रहे थे।

Image result for MS DHONI

इसको लेकर पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के आफिशियल अंकाउट पर कहा गया, कि कुछ बातें कभी भी बदल नहीं सकती हैं। जब गेंद वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर गिरती है तो वह हमेशा दिग्गज बल्लेबाज माही द्वारा बांउड्री पार ही जाती है, जैसे टीम इण्डिया द्वारा साल 2011 के फाइनल में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी जबरदस्त पारी।

कंगारुओं के बाद अब किवी की बारी

Image result for indian cricket team MATCH PRACTICE

आपकों बता दें, मौजूदा समय में भारतीय टीम जबरदस्त फाॅर्म में चल ही है। न्यूजीलैण्ड द्वारा भारत के सरजर्मी पर होेने वाले दौरे से पहले आॅस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा कर चुकी है, जिसमें उन्होंने पांच वनडे मैचों की सीरीज टीम इण्डिया के खिलाफ खेली थी.

इस सीरीज में भारतीय टीम के रणबांकुरों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखातें हुए कंगारुओं को चारों खाने चित्त करते हुए सीरीज में 4-1 से शानदार जीत हासिल की थी. अब यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि क्या अपने जीत का अभियान किवी टीम के खिलाफ रख पायेगी या नहीं।

भारतीय टीम:

Image result for indian cricket team MATCH PRACTICE

 

विराट कोहली( कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, एम एस धोनी, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पण्ड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर