बांग्लादेश

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. बांग्लादेश की टीम ने अब अच्छी वापसी करते हुए अफगानिस्तान की टीम को हरा दिया. अब उनका मुकाबला भारत की टीम के खिलाफ हैं.

अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने आराम से हराया

भारत

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के 31वें मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम आमने सामने थी. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश की टीम के तरफ से मुशफिकुर रहीम ने 83 रन और शाकिब उल हसन ने 51 रन बनाए. जिसके मदद से बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गँवा कर 262 रन बनाए.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के ओर के समीउल्लाह शिनवारी ने नाबाद 49 रन बनाए. जिसके बाद भी उनकी टीम ये मैच 62 रनों से हार गयी. शाकिब उल हसन ने मैच में 5 विकेट भी निकाले जिसके कारण उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले प्रमुख खिलाड़ी चोटिल

भारत के लिए आई खुशखबरी, बांग्लादेश का स्टार खिलाड़ी हुआ मैच से पहले चोटिल 1

बांग्लादेश के प्रमुख और अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह अफगानिस्तान के खिलाफ चोटिल दिखे. इस मैच में जब वो बल्लेबाजी करने आये तो उसके कुछ देर बाद ही उन्हें दौड़ने में परेशानी आने लगी थी. जिसके कारण वो मैदान पर लेट गये थे.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि फिजियो के मैदान पर आने के कुछ देर बाद वो खेलने गये लेकिन वो रन दौड़ने के समय पर परेशानी में नजर आ रहे थे. जो बांग्लादेश की टीम के लिए समस्या है. इस मैच में महमुदुल्लाह ने 38 गेंद खेलकर 27 रन बनाए. सूत्रों के द्वारा पता चला है की उनके इस चोट को ठीक होने में कम से कम 10 दिन लगेंगे.

अब भारत से भिड़ेगी बांग्लादेश की टीम

भारत के लिए आई खुशखबरी, बांग्लादेश का स्टार खिलाड़ी हुआ मैच से पहले चोटिल 2

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में बांग्लादेश की टीम का अगला मैच 2 जुलाई को भारतीय टीम से है. भारतीय टीम ने भी अपना पिछला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीता था. बांग्लादेश की टीम को यदि इस टूनामेंट में बने रहना है तो उसे अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे.