शनिवार से शुरू होने वाली श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एकदिवसीय सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम कों अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे एकदिवसीय मैचों से पहले टीम की तैयारियों पर सवाल खड़े होना लाजमी है, टीम की तरफ से इस अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज़ शब्बीर रहमान ने स्वीकार किया है, कि उनकी टीम की तैयारी अच्छी नहीं है. रंगना हेराथ ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लेने के बाद हरभजन सिंह के इस रिकॉर्ड को दी चुनौती
मैच के बाद शाबीर रहमान ने कहा कि “हम परिणाम से निराश जरूर है, लेकिन हमे उम्मीद है, कि हम एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.” अभ्यास मैच के बारे में बात करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी, और इस पर आसानी से 350 रन बनाये जा सकते थे, हमारी टीम गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश है. महमुदुल्लाह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने को तैयार
उन्होंने टीम के बल्लेबाज़ महमदुल्लाह रियाज की बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए कहा कि वह एक महान बल्लेबाज़ है, और उन्होंने एक बार फिर से अपने खेल के स्तर कों दिखाया है. कप्तान मुर्तजा की 50 रन की पारी पर कहा कि उनकी पारी से हम जीत के काफी करीब पहुच गए थे, साथ ही अपनी बल्लेबाज़ी पर बोलते हुए कहा कि मेरे पास एक बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका था, पर मै ऐसा नहीं कर सका लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है, कि मै एकदिवसीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करूँगा.
बांग्लादेश टीम कों श्रीलंका में तीन एकदिवसीय मैच क्रमशः 25, 28 और 1 अप्रैल कों खेलने है, इसके बाद उन्हें 2 टी20 मैच 4 और 6 अप्रैल कों खेलने है. इसके पहले दोनों टीमो के बीच हुई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर ख़त्म हुई थी. श्रीलंका में होगी इंडिपेंडेंस कप त्रिकोणीय सीरीज, भारत और बांग्लादेश की टीमें लेंगी हिस्सा
Related posts
Quick Look!
IND vs WI : भारत की तारीफ में कीरोन पोलार्ड ने कही ऐसी बात, जीता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल
भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। पहला मुकाबला 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जायेगा वेस्टइंडीज…