अपने भाई दीपक चाहर के कोरोना संक्रमित होने के बाद मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर लिखा ये पोस्ट 1

क्रिकेट जगत की सबसे केशरिच और लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग का कोरोना काल के बीच आयोजन तैयारी का अंतिम रूप ले रहा है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगी जिसमें कोरोना से बचने के लिए पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट

भले ही आईपीएल में खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया हो, लेकिन शुक्रवार को यूएई पहुंची आईपीएल की चैंपियन टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

Advertisment
Advertisment

सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े 13 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तो तहलका मच गया है और कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए कुछ मुश्किलें जरूर खड़ी हो गई है।

सीएसके खेमे से तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी कोरोना संक्रमित

यूएई में पहुंचने के बाद सीएसके के खेमे से एक साथ जिन 13 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं उनमें राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। दीपक चाहर के नाम आने के बाद पूरी चेन्नई टीम को क्वारेंटाइन कर लिया गया है।

दीपक चाहर

Advertisment
Advertisment

दीपक चाहर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि अब उनकी बहन मालती चाहर ने भी कर दी है। मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने भाई दीपक में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की साथ ही उन्हें इससे उबरने के लिए एक संदेश भी दिया है।

मालती ने लिखा, आप हो एक योद्धा, जल्द हो जाओगे फिट

मालती चाहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपक चाहर की एक फोटो को पोस्ट किया है। इस फोटो के साथ कैप्शन में मालती चाहर ने लिखा कि

https://www.instagram.com/p/CEeev9qjHNg/

आप एक सच्चे योद्धा हो जो लड़ने के लिए पैदा हुए हो। अंधेरी रात के बाद एक चमकता दिन भी होता है। उम्मीद है कि आप शानदार तरीके से वापसी करोगे। आपकी दहाड़ का इंतजार कर रही हूं। उनका ये मैसेज पूरी सीएसके फैमिली के लिए है।”