WORLD CUP 2019: AUS vs PAK: मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद भी पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आये डेविड वॉर्नर 1

आईसीसी विश्व कप 2019 में आज पाकिस्तान के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती थी। इस रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 41 रनों से जीत हासिल की। शुरुआत में पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद थी और इसी वजह से पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन डेविड वॉर्नर के शतक ने टीम को 300 के पास पहुंचा दिया।

पाकिस्तान गेंदबाजी की तारीफ की

WORLD CUP 2019: AUS vs PAK: मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद भी पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आये डेविड वॉर्नर 2

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 107 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 9 ओवर में सिर्फ 56 पर 6 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। मैन ऑफ द मैच वॉर्नर ने कहा

“जब मैं आउट हुआ, तो हमारे पास 70 गेंदें थीं। एक बल्लेबाज के रूप में, आप 50 ओवर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। हम 340-350 तक का स्कोर बना सकते थे लेकिन हमें रोकने का श्रेय पाकिस्तान गेंदबाजों को दिया जाना चाहिए था। उनके दूसरे स्पेल शानदार थे और उन्होंने इसे हमारे लिए कठिन बना दिया।”

शुरुआत में हुई मुश्किल

WORLD CUP 2019: AUS vs PAK: मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद भी पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आये डेविड वॉर्नर 3

डेविड वॉर्नर को शुरुआत में बल्लेबाजी में काफी परेशानी हो रही थी और बार- बार गेंदबाज उनके बल्ले के करीब से जा रही थी। इस बारे में उन्होंने कहा कि शुरुआत तेज गेंदबाजों के लिए मदद थी। वॉर्नर ने कहा

“पिच सुखी थी और गेंदबाज मुझे सीधी लाइन में गेंदबाजी कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे। शुरुआत में पिच में थोड़ी स्विंग थी। यह शतक किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मायने रखता है। पाकिस्तान ने भी अच्छी कोशिश की और यह एक शानदार मैच रहा।”

भारत के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी

WORLD CUP 2019: AUS vs PAK: मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद भी पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों की तारीफ करते नजर आये डेविड वॉर्नर 4

Advertisment
Advertisment

डेविड वॉर्नर ने इस मैच में भले ही शानदार शतक बनाया लेकिन भारत के खिलाफ मैच में उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी और उसे ही टीम की हार का कारण माना जा रहा था। उनके बावजूद उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की।

डेविड वॉर्नर ने इस विश्व कप में अभी तक 4 मैच खेले हैं और इसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक और एक शतक निकला है। गत विजेता को इस बार भी विजेता बनना है तो यह बल्लेबाज अहम होने वाला है।