आईपीएल 2021- ईशान किशन ने बताया आरसीबी-मुंबई मैच के बाद क्या हुई थी विराट कोहली से बात, जिसके बाद वापस आ गई फॉर्म 1

आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया था, जो इस आईपीएल सीजन में बिल्कुल भी लय में नहीं दिख रहे थे। इन खिलाड़ियों में एक नाम युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का भी था। ईशान किशन के इस सीजन में लगातार फ्लॉप होने के कारण उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर करने की बातें हो रही थी।

टी20 विश्व कप से पहले ईशान किशन की आंधी

ईशान किशन को टी20 विश्व कप में जगह मिलना कुछ हद तक जल्दबाजी कही जा सकती है। ऐसे में कई दिग्गजों ने इस सेलेक्शन में बदलाव की मांग की थी, लेकिन ईशान किशन ने तमाम सवालों का अलग ही अंदाज में जवाब दिया है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2021- ईशान किशन ने बताया आरसीबी-मुंबई मैच के बाद क्या हुई थी विराट कोहली से बात, जिसके बाद वापस आ गई फॉर्म 2

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे ईशान किशन वाकई में बल्ले से खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन मुंबई ने उन्हें अंतिम दो लीग मैचों में मौका दिया जहां उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपने सेलेक्शन को सही ठहराने की कोशिश की।

ईशान किशन ने खेली 32 गेंद में 84 रन की पारी

यहां ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी करने का मौका क्या मिला उन्होंने एक मैच में 25 गेंदों पर पचासा और दूसरे मैच में 16 गेंदों पर पचासा जड़कर बता दिया कि वो भारतीय टीम में भी ना खेलने के लिए तैयार है, बल्कि ओपनिंग की जिम्मेदारी को भी निभा सकते हैं।

आईपीएल 2021- ईशान किशन ने बताया आरसीबी-मुंबई मैच के बाद क्या हुई थी विराट कोहली से बात, जिसके बाद वापस आ गई फॉर्म 3

Advertisment
Advertisment

सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 84 रन की पारी खेलने के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस दौरान ईशान किशन ने विराट कोहली की एक बात का भी खुलासा किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कोहली ने उन्हें ओपनिंग के लिए तैयार रहने को कहा था। किशन ने कहा कि “आपको बतौर ओपनर टीम में चुना गया है और उसके लिए तैयार रहो।”

कोहली ने कहा था बतौर ओपनर रहो तैयार

इसके बाद अपने प्रदर्शन को लेकर किशन ने कहा कि “टी20 विश्व कप से पहले अच्छी फॉर्म में आने के लिए ये बहुत बेहतर है कि मैंने अपनी टीम के लिए कुछ रन बनाए। आज बहुत सकारात्मक रहा।  हमें लगभग 250-260 के आसपास पहुंचना था, ये सकारात्मक इरादा था।”

आईपीएल 2021- ईशान किशन ने बताया आरसीबी-मुंबई मैच के बाद क्या हुई थी विराट कोहली से बात, जिसके बाद वापस आ गई फॉर्म 4

ईशान ने आगे कहा कि

“मुझे ओपनिंग करना अच्छा लगेगा और यही विराट भाई ने कहा- आप एक ओपनर के रूप में चुने गए हैं, आपको बस उसके लिए तैयार रहना होगा। मुझे लगता है कि बड़े स्तर पर, आपको हर उस स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है।”

विराट, जसप्रीत भाई ने दी मुझे खास सलाह

जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि

“इस टूर्नामेंट में आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होता है। सही मानसिकता में होना महत्वपूर्ण है और आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है। विराट भाई से मेरी अच्छी बातचीत हुई, जसप्रीत भाई ने भी मेरी मदद की। सभी ने मेरा समर्थन किया और उन्होंने कहा कि ये आपके लिए सीखने का चरण है, सुनिश्चित करें कि आप यहां से सीखकर जाएं और आगामी विश्व कप के मैचों में उस तरह की गलतियां ना करें. यही वो हिस्सा था जहां मैंने सीखा।”