AUSvsIND- क्रुणाल पंड्या ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद बताया ड्रेसिंग रूम की सच्चाई, किसी मैच में खराब प्रदर्शन पर किया जाता है कुछ ऐसा 1

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच खेला गया। सिडनी के एससीजी स्टेडियम में खेले गए इस तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 से बराबर करवा दिया।

भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को किया 1-1 से बराबर

Advertisment
Advertisment

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Sydney T20: Australia made India a target of 165 runs

इसके जवाब में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा की धमाकेदार शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद लगातार 4 झटकें जरूर लगे, लेकिन विराट कोहली और दिनेश कार्तिक ने लक्ष्य को हासिल करवा लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 164 रन, भारत ने 4 विकेट पर हासिल किया लक्ष्य

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए इस तीसरे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और डार्सी शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और अंततः 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा शॉर्ट ने 33 रन बनाए।

AUSvsIND- क्रुणाल पंड्या ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद बताया ड्रेसिंग रूम की सच्चाई, किसी मैच में खराब प्रदर्शन पर किया जाता है कुछ ऐसा 2

भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तेज तर्रार शुरूआत कर डाली। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने केवल 33 गेंदों में 67 रन जोड़े।

धवन के 41 रनों पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा भी 23 रन बनाकर चलते बने इसके बाद टीम ने 108 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए लेकिन कोहली के 61 और कार्तिक के 22 रन की मदद से शानदार जीत हासिल की।

क्रुणाल पंड्या ने अपनी वापसी का दिया इनको श्रेय

इस मैच में 36 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से रोकने वाले क्रुणाल पंड्या को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

AUSvsIND- क्रुणाल पंड्या ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद बताया ड्रेसिंग रूम की सच्चाई, किसी मैच में खराब प्रदर्शन पर किया जाता है कुछ ऐसा 3

क्रुणाल पंड्या ने कहा कि “विजेता टीम में अपनी भूमिका निभाने को लेकर जाहिर तौर पर अच्छा अहसास होता है। पहले मैच के बाद मैंने वापसी की, जहां मुझे रन पड़े थे।”

 

इन सभी विकेट में अपने पसंदीदा विकेट को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, कि

“सभी विकेट  मेरे पसंदीदा है, क्योंकि उनमें से किसी ने मुझ पर रन नहीं बनाया, जबकि पहले मैच में उन्होंने मुझे काफी रन लगाये थे। भारतीय टीम में सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी खिलाड़ियों को दोबारा मौका मिलता है अपने आप को वापस लाने का, ड्रेसिंग रूम में कोई तनाव नहीं होता।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।