IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच लेते हुए नाथन कुल्टर नाइल ने बताया क्यों भारत पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलिया 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी-20 में भारतीय टीम 3 विकेट से हार गई. पहले बल्लेबाज करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 127 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 50, महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 29 और कप्तान विराट कोहली ने 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन कुल्टर नाइल ने सर्वाधिक तीन और जेसन बेहरनडोर्फ, एडम जम्पा तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए.

नाथन कुल्टर नाइल को मिला मैन ऑफ़ द मैच 

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस खिलाड़ी ने एक ओवर में ही दो विकेट झटक लिए और पूरे मैच में 3 विकेट लिए.उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज शुरू से ही मैच पर दबाव बना दिया. उन्होंने मैच के महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

मैन ऑफ़ द मैच मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा 

IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच लेते हुए नाथन कुल्टर नाइल ने बताया क्यों भारत पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलिया 2

“मुझे लगा कि प्लेयर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और हम अंत तक वैसा ही करते आए. हमने जल्दी जल्दी विकेट लिया,हम जल्दी से रन बनाना चाह रहे थे, क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी. हम अभी बीबीएल में थोड़ा क्रिकेट खेलकर आएं हैं. जो हमारे लिए फायेदेमंद रहा. वास्तव में जीत हमारे लिए अच्छा है और उम्मीद है कि हमारे पास एक और अगला गेम में जीतकर श्रृंखला जीतेंगे.”

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 56, शॉर्ट ने 37 और अपना पदार्पण मैच खेल रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 13 रन बनाए. पैट कमिंस और झाए रिचर्डसन ने नाबाद रहते हुए सात-सात रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने तीन और युजवेंद्र चहल तथा क्रुणाल पंड्या ने एक-एक विकेट लिए.

बुमराह ने मैच बदलने की पूरी कोशिश की 

IND vs AUS: मैन ऑफ द मैच लेते हुए नाथन कुल्टर नाइल ने बताया क्यों भारत पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलिया 3

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया टीम मैच में पूरी तरह पकड़ बना चुकी थी. लेकिन बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच बदलने की कोशिश की आखिरी ओवर में उमेश यादव ने 14 रन देकर मैच ऑस्ट्रेलिया के झोली में डाल दिया.

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।