SRHvsKXIP: 'मैन ऑफ द मैच' जॉनी बेयरस्टो ने बताया, अपनी टीम की जीत का असली कारण 1

सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। इस मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 202 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। जवाब में पंजाब की टीम  रन ही बना सकी और एसआरएच ने  रनों से टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज कर ली।

जॉनी बेयरस्टो को मिला मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ द मैच

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस फैसले को सही साबित किया डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की 160 रनों की साझेदारी ने। इस साझेदारी की मदद से ही हैदराबाद ने  201 रन बोर्ड पर लगाए।

हैदराबाद की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने 55 गेंदों पर 97 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के व 7 चौके लगाए। इस बल्लेबाज को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

पार्टनरशिप को बताया जीत का आधार

जॉनी बेयरस्टो ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 97 रनों की शानदार पारी खेली। ये खिलाड़ी शतक बनाने से 3 रन दूर था, तभी पंजाब के युवा स्पिन गेंदबाज रवि विश्वोई की गेंद पर बेयरस्टो एलबीडब्लू आउट हो गए। मगर इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। खिताब जीतने के बाद बेयरस्टो ने कहा,

“बहुत अच्छा लगा। मैच में पार्टनरशिप बहुत महत्वपूर्ण होती है। जो हमारी ओपनिंग साझेदारी थी, वह आज के मैच में जीत की कुंजी थी। वह (वार्नर)एक अच्छे बल्लेबाज हैं, हम जानते हैं कि वह एक क्वालिटी बैट्समैन है। मैं जिस तरह से स्ट्राइक कर रहा हूं उससे मैं खुश हूं। तापमान अलग है, आयाम और पिच भी अलग हैं।”

तीसरे नंबर पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

SRHvsKXIP: 'मैन ऑफ द मैच' जॉनी बेयरस्टो ने बताया, अपनी टीम की जीत का असली कारण 2

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रनों से हार का स्वाद चखाया। इस बड़ी जीत के साथ हैदराबाद की टीम के खाते में 6 अंक हो गए हैं और फ्रेंचाइजी बेहतरीन रन रेट के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस हार के बाद टेबल में बॉटम पर ही है।