AUS vs IND : 'मैन ऑफ द मैच' स्टीव स्मिथ ने बताया, अपनी तूफानी बल्लेबाजी का असली राज 1
PERTH, AUSTRALIA - JANUARY 19: Steve Smith of Australia celebrates his century during game three of the One Day International series between Australia and Pakistan at WACA on January 19, 2017 in Perth, Australia. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

स्टीव स्मिथ की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की टीम को 50 रन के अंतर से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. स्टीव स्मिथ ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए और भारतीय टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी.

स्टीव स्मिथ को शानदार बल्लेबाजी के लिए मिला ‘मैन ऑफ द मैच’

AUS vs IND : 'मैन ऑफ द मैच' स्टीव स्मिथ ने बताया, अपनी तूफानी बल्लेबाजी का असली राज 2

Advertisment
Advertisment

स्टीव स्मिथ ने मात्र 66 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन का एक शानदार शतक लगाया है. स्टीव स्मिथ ने अपनी इस बल्लेबाजी के दौरान 11 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. इस शानदार शतक के लिए स्टीव स्मिथ को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ के ख़िताब से नवाजा गया.

स्टीव स्मिथ के ही तूफानी शतक का नतीजा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन ही बना पाई.

मेरी लय मुझे वापस मिल गई

AUS vs IND : 'मैन ऑफ द मैच' स्टीव स्मिथ ने बताया, अपनी तूफानी बल्लेबाजी का असली राज 3

स्टीव मैच ने मैन ऑफ़ द मैच लेते हुए अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “कुछ महीनों से मैं अपनी लय खोज रहा था. शायद अब मेरी लय वापस आ गई, सब कुछ वापस आ गया. फिंच और वार्नर ने बहुत अच्छा खेला, इसलिए हम सीधे जाकर आक्रमक क्रिकेट खेल सकते थे. हमें बहुत कुछ नहीं सोचना था. सिर्फ गेंद को मारना था.”

Advertisment
Advertisment

मैंने कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाया

AUS vs IND : 'मैन ऑफ द मैच' स्टीव स्मिथ ने बताया, अपनी तूफानी बल्लेबाजी का असली राज 4

स्टीव स्मिथ ने आगे अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा, “मुझे गेंद अच्छी तरह से दिख रही थी, इसलिए मैं अच्छी तरह से गेंद को मार रहा था. मैंने सामान्य रूप से कुछ अधिक जोखिम लिया. मैंने कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाया और सौभाग्य से मैं इसमें सफल भी रहा था. 

टीम की जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लग रहा है. इस खेल में कभी-कभी भाग्य की आवश्यकता होती है, आज भाग्य ने मेरा साथ दिया.” 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul