भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आई सामने, इस दिन हो सकता है मैच 1

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर होने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. दरअसल भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण के बाद टीम के सहायक फिजियो भी बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसी वजह से सीरीज के आखिरी मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया. मैच के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने की उम्मीद थी और इसी वजह से टॉस से दो घंटे पहले मैच को रद्द कर दिया गया. इस समय दोनों बोर्ड्स के बीच बचे हुए मुकाबले को अगले साल कराए जाने पर विचार किया जा रहा है.

विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी मैच में नहीं खेलना चाहते – ईसीबी

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आई सामने, इस दिन हो सकता है मैच 2

Advertisment
Advertisment

ईसीबी ने इस मामले में अपना बयान जारी करते हुए कहा कि,

“भारतीय खेमे में आगे कोविड के मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारत अपनी टीम उतारने में असमर्थ है. पता चला है कि कप्तान विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी मैच में नहीं खेलना चाहते थे. बीसीसीआई के अधिकारी भी उन्हें मैच खेलने के लिए नहीं मना पाए.”

टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की पेशकश की गई

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आई सामने, इस दिन हो सकता है मैच 3

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि,

“बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों को देखते हुए बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की पेशकश की है. दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से आयोजित करने की दिशा में काम करेंगे. कोविड से जुड़े पृथकवास का मतलब है कि खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के मैचों में नहीं खेल पाते.”

अगले साल हो सकता है सीरीज का अंतिम टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आई सामने, इस दिन हो सकता है मैच 4

Advertisment
Advertisment

खबरों के मुताबिक भारतीय टीम को अगले साल 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उसी समय मैनचेस्टर टेस्ट का आयोजन भी किया जा सकता है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट शुक्रवार को रद्द कर दिया गया क्योंकि कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से भारतीय टीम अपनी ‘टीम उतारने में असमर्थ’ थी.