भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने किया था आज से एक साल पहले डेब्यू , शेयर की फोटो 1

भारतीय टीम युवा खिलाड़ी मंदीप सिंह ने अपने डेब्यू के दिन को याद करते हुए एक फोटो शेयर की. उन्होंने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी. आज से इस साल पहले डेब्यू मंदीप सिंह ने डेब्यू किया था.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 

Advertisment
Advertisment

आज से एक साल पहले जिम्बावे के खिलाफ युवा खिलाड़ी मंदीप सिंह , केएल राहुल और जयदेव उनादकट ने टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू दिन को याद करते हुए मंदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि आज से ठीक एक साल पहले मैंने टी-20 में भारत के लिए डेब्यू किया था.          BREAKING: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम ने चुन लिया मुख्य कोच, सहवाग नहीं यह दिग्गज खिलाड़ी होगा भारतीय कोच

https://www.instagram.com/p/BVeMSL0lRGF/

उनके साथ साथ एक और खिलाड़ी ने भी किया था डेब्यू 

भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने किया था आज से एक साल पहले डेब्यू , शेयर की फोटो 2
photo credit: google

जिम्बावे के खिलाफ हुए इस सीरीज के में मंदीप के अलावा जयदेव उनादकट ने भी भारतीय टीम के लिए टी-20 में डेब्यू किया था. भारत ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम किया था.         गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 के फाइनल मैच को लेकर साझा किया एक खास पल, बताया वीरू के आउट होने के बाद कैसे बदल गये थे मैच के हालत

Advertisment
Advertisment

जयदेव ने किया था आईपीएल में शानदार प्रदर्शन 

भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने किया था आज से एक साल पहले डेब्यू , शेयर की फोटो 3
photo credit : google

आईपीएल में जयदेव का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. इस बार जयदेव आईपीएल में पुणे के लिए खेले थे. आईपीएल में पुणे के लिए उनका प्रदर्शन करते हुए 21 विकेट हासिल किये थे. पुणे  की टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल में अच्छा रहा था. टीम आईपीएल के फाइनल में गई थी. आईपीएल के फाइनल में  उसे मुंबई के हाथों 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

बैंगलोर से जुड़े हुए मंदीप 

भारतीय टीम के इन 3 खिलाड़ियों ने किया था आज से एक साल पहले डेब्यू , शेयर की फोटो 4
photo credit: mandeep singh

मंदीप सिंह इस साल आईपीएल में बैंगलोर के खेले थे. लेकिन इस बार उन्हें बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए कोई नही मौका नही मिला था. बैंगलोर का प्रदर्शन भी आईपीएल में कुछ खास नही रहा था और बैंगलोर की टीम आईपीएल में आखिरी स्थान पर रही थी.